दोस्तों अगर कोई सच्चा देश भक्त हो तो स्व्भविक हे कि उसे देशभक्ति और देशभक्त दोनों पसंद होते हे क्योकि देशभक्त खुद की चिंता किये बिना देश की रक्षा करते हे और देश की रक्षा करना आसान काम नहीं है. लेकिन जब हम किसी देशभक्त जैसे फौजी को देखते हे तो हमें गर्व मह्सूस होता हे और अगर वही अगर एक नौसेनिक को उसकी सफ़ेद वर्दी में देखते हे तो कुछ लोगो का सपना सा बन जाता हे. कि कास हम भी नौसेना में होते और देश की रक्षा करता। अगर आप भारतीय नौसेना मे भर्ती होना या प्रक्रिया जानना चाहते हो कि केसे हम भारतीय नौसेना मे प्रवेश पाए (How to Join Indian Navy) तो इस पोस्ट को अंत तक पढे। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आपको Indian Navy मे भर्ती के प्रकार ओर तरीकों के बारे मे मालूम चलेगा।
तो आइये में शुरुआत करता हूँ अपने पोस्ट की जिसे पढ़ने के बाद आपको निम्न लिखित के बारें में मालूम चलेगा।
-
हमें क्यों भारतीय नौसेना ज्वाइन करना चाहिए (Why we should join Indian Navy?)
-
कैसे हम भारतीय नौसेना को ज्वाइन केर सकते हे (How we can join Indian Navy?)
-
कौन भारतीय नौसेना ज्वाइन कर सकता हे (Who can join Indian Navy?)
-
हमें कब आवेदन करना होता हे (How we can apply for Indian Navy?)
-
भारतीय नौसेना ज्वाइन करने की प्रक्रिया क्या हे (The process to join Indian Navy)
हमें क्यों भारतीय नौसेना ज्वाइन करना चाहिए
7 REASON WHY WE SHOULD JOIN INDIAN NAVY
- फौजी बनने का सपना पूरा हो जायेगा।
- देश सेवा करने का मौका मिलता हे ।
- केंद्र की सरकारी नौकरी मिल जाएगी।
- स्वयं और परिवार की लये मुफ्त मेडीकल सुविद्या मिलेगी।
- कैंटीन सुविधा मिलेगी।
- रिटायर्ड होने के बाद जिंदगी भर पेंसन मिलेगी।
- रिटायर्ड होने के बाद भूतपूर्व सैनिक का कोटा मिल जायेगा। जो कि सरकारी और प्राइवेट जॉब में बहुत उपयोगी हे।
भारतीय नौसेना में योग्यता के आधार पर हम तीन प्रकार से प्रवेश पा सकते हे
-
अफसर रैंक (Become officer)
-
नाविक रैंक (Become Sailor)
-
Civilian rank
OFFICER ENTRY
How to become officer in the Indian Navy
भारतीय नौसेना समय – समय पर अफसर पदों के लिए अधिसूचना जारी करता हे जिसकी जानकारी हम रोजगार समाचार, अखवार, इंटरनेट आदि से प्राप्त कर सकते हे। में आगे आने वाले पैराग्राफ में आपको सभी अफसर पदों की अधिसूचना दिनांक विस्तार में बताऊंगा। भारतीय नौसेना में अफसर हम परमानेंट और शार्ट सर्विस कमिशन के द्वारा हम विभिन्न पदों पर प्रवेश पा सकते हे।
Note – भारतीय नौसेना में अधिकारियों का चयन निष्पक्ष रूप से मेरिट के आधार पर होता हे । जिसके लिये हम निम्नलिखित पदों ओर तरीकों द्वारा नौसेना मे अफसर बन सकते हे ।
9 Ways to become officer In Indian Navy
लोक सेवा आयोग (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION) द्वारा निम्नलिखित भर्ती समय -समय पर आयोजित की जाती हे-
- सीडीएस एंट्री – Combined Defence Services Examination (CDSE)
- एनडीए (नेवी ) एंट्री – National Defence Academy (Navy)
- एनडीए (नेवल अकेडेमी) एंट्री National Defence Academy (Naval Academy)
- एनसीसी एंट्री – NCC
डायरेक्ट प्रवेश द्वारा भर्ती होने की प्रक्रिया – GRADUATE LEVEL ENTRY
- 10+2(B.Tech)
- Sport Enrty
- Musician
- Law
- INDIAN NAVY ENTRANCE TEST (INET) नौसेना द्वारा प्रवेश परीक्षा – INET परीक्षा भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा हे।जिसमे निम्नलिखित पदों के लिए भर्ती की जाती हे। उसे पास होने बाद हमे एसएसबी को पास करना होता हे। SSB की जानकारी के लिए यंहा क्लिक करें-
(i) Pilot (MR) – for men and women
(ii) Pilot (NMR) – for men only
(iii) Observer- for men and women
(iv) Air Traffic Contro (ATC) – for men and women
(v) General Service – Executive (GS/X)/
(vi) Hydro– for men only
(vii) General Service (Technical – Electrical & Engineering)
(viii) Naval Architect- for men and women
(ix) Information Technology– for men only
(x) Logistics- for men and women
(xi) Education- for men and women
(xii) Naval Armament Inspectorate Cadre (NAIC) – for men and women
Procedure to become Officer in Indian Navy
- लिखित परीक्षा – लिखित परीक्षा डायरेक्ट एंट्री को छोड़कर सभी मे एंट्री मे पास करना जरूरी होता हे। जेसे – एनडीए, सीडीस, नेवल अकेडेमी ओर INET । उसके बाद हमे एसएसबी के लिए call लेटर आता हे।
- एसएसबी साक्षात्कार – एसएसबी एक साक्षात्कार (Interview )प्रक्रिया हे जो पाँच दिनों तक चलती हे। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें –
- मेडिकल परीक्षण – एसएसबी पास करने के बाद आपका शरीरीरिक परीक्षण सेना अधिकारियों द्वारा किया जाता हे। ओर उसके बाद आपको मेरिट लिस्ट का इंतजार करना होता हे। जेसे ही आपका नाम मेरिट मे आता हे। आपको जॉइन लेटर के अनुसार ट्रैनिंग सेंटेर पर पहुंचकर रिपोर्ट करना होता हे। ओर आपका officer बनने का सपना भी पूरा हो जाता हे।
परीक्षा दिनांक ओर अधिसूचना दिनांक :-
संख्या |
परीक्षा नाम |
UPSC अधिसूचना |
लिखित परीक्षा दिनांक |
एसएसबी दिनांक |
(i) |
CDS Exam (I) |
Nov |
Feb/Mar |
Sep-Oct |
(ii) |
CDS Exam (II) |
July |
Oct/Nov |
Jan-Feb |
(iii) |
NDA &NA Exam(I) |
Dec/Jan |
Apr |
Aug-Sep |
(iv) |
NDA &NA Exam(II) |
Jun/Jul |
Oct/Nov |
Jan-Feb |
ऊपर्युक्त भर्ती के लिए आवेदन आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाईट पर कर सकते हे। आवेदन के लिए यंहा क्लिक करें
SAILOR ENTRY
HOW TO JOIN INDIAN NAVY AS SAILOR
जेसे ऑफिसर बनने के लिए आप ऊपर दिए विकल्प पढ़ चुके हे । वेसे ही भारतीय नौसेना में नाविक (Sailor) बनने के लिए नौसेना हमें बहुत विकल्प देती हे । ओर हर साल दो बार प्रत्येक भर्ती के लिए निश्चित समय मे भर्ती का आयोजन किया जाता हे । नौसेना मे नाविक बनने के लिए जो भी भर्ती होती हे वो सब नौसेना खुद आयोजित करती हे ओर उसके लिए हमे online आवेदन करना होता हे ।
भारतीय नौसेना को नाविक (Sailor) के रूप में पाँच प्रकार से ज्वाइन कर सकते हे।
- आर्टिफिसर अपरेंटिस – AA (Artificer Apprentice)
- सीनियर सेकंडरी रिक्रूटमेंट – SSR (Senior Secondary Recruitment)
- मीट्रिक एंट्री रिक्रूटमेंट- MER (Metric Entry Recruitment)
- म्यूजिशियन एंट्री – Musician Entry
- स्पोर्ट कोटा एंट्री – Sport Quota Entry
उपर्युक्त भर्ती के लिए भारतीय नौसेना के निश्चित समय अनुसार साल में दो बार दिसम्बर/ जनबरी और जून/ जुलाई में भर्ती होती हे। जिसके भारतीय नौसेना अधिसूचना जारी करता हे। जो हमें रोजगार समाचार, अखबार और भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हे।
आर्टिफिसर अपरेंटिस ओर सीनियर सेकंडरी रिक्रूटमेंट (Artificer Apprentice & Senior Secondary Recruitment )
आर्टिफिसर अपरेंटिस ओर सीनियर सेकंडरी रिक्रूटमेंट भर्ती के लिए हमे एक साथ आवेदन करना होता हे ओर इसके लिए एक ही परीक्षा होती हे। अगर हम परीक्षा मे अच्छे अंक लाते हे । तो वैकन्सी के आधार पर टॉप अंक प्राप्त करने वालों को आर्टिफिसर अपरेंटिस जॉइन करने के लिये मौका मिलता हे ओर बचे हुए सब को सीनियर सेकंडरी रिक्रूटमेंट को जॉइन करने का मौका मिलता हे । अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
मीट्रिक एंट्री रिक्रूटमेंट- MER (Metric Entry Recruitment)
इस भर्ती के लिए कम से काम 10 वी पास होना अनिवार्य हे । इसमे पास होने के बाद अर्थात मेरिट लिस्ट आने के रसोइया ( शेफ ) के लिए चुना जाता हे ।
म्यूजिशियन एंट्री – Musician Entry
इस भर्ती के लिए आपको संगीत ओर उनके इंस्ट्रूमेंट के बारे मे निपूण होना चाहिए। ओर आप कम से कम 10 वी कक्षा पास होना जरूरी हे। जॉइन करने से पहले आपका संगीत मे परिक्षण लिया जाएया।
स्पोर्ट कोटा एंट्री – Sport Quota Entry
स्पोर्ट कोटा एंट्री जॉइन करने से पहले आपको कोई एक अच्छा स्पोर्ट खेलना आना चाहिए। अर्थात आपने कोई कम से कम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लिया हो।
कॉल कब आता हे ? CALL LETTER CUM ADMIT CARD
अधिसूचना मे दिए गए तरीके के अनुसार आवेदन करने के बाद, आपके आवेदन की जांच ओर छटनी होती हे। उसके बाद हमे ऐड्मिट कार्ड भेजा जाता हे। जो हम website से डाउनलोड भी कर सकते हे।
लिखित परीक्षा ?
ऐड्मिट कार्ड मे दिए गए परीक्षा केंद्र पर समय अनुसार पहुंचकर आपको ऑनलाइन परीक्षा पास करनी होती हे। जिसका syllabus अधिसूचना मे दिया रहता हे। लिखित परीक्षा स्पोर्ट्स ओर म्यूजिशियन एंट्री की लिए नहीं होती हे।
शारीरिक परीक्षण – PHYSICAL TEST
ऑनलाइन लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपको शारीरिक परीक्षण मापदंड का अनुसार पास करना होता हे।जिसका मापदंड इस प्रकार हे।
- 1.6 Km की दोड़ होती हे। जो हमे 7 मिनिट मे पूरी करनी होती हे।
- 20 ऊठक- बैठक करना होता हे।
- 10 पुशउप करना होता हे
मेडिकल परीक्षण – MEDICAL TEST
लिखित परीक्षा पास करने के बाद मिलिट्री के मेडिकल अधिकारियों द्वारा आपका शारीरिक परीक्षण किया जाता हे। यह भर्ती होने के लिए अंतिम प्रक्रिया हे। उसके बाद मेरिट लिस्ट आती हे। ओर मेरिट लिस्ट मे नाम आते ही आपको जॉइन लेटर मे बताई गई तारीख के अनुसार INS CHILKA ट्रैनिंग सेंटर पर पहुंचकर रिपोर्ट करना होता हे।
धन्यवाद इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए ओर आशा करता हूँ।कि आपको अधिकतम जानकारी प्राप्त हो। आपके सुझाव ओर सवाल आप कमेन्ट बॉक्स मे टाइप कर सकते हे।
San panch Dino Ka Q hota h
SSB
thank u for information in hindi
Thank