SSB साक्षात्कार क्या है ! What Is SSB Interview In Hindi

Spread the love

            दोस्तों आज मैं SSB (SERVICE SELECTION BOARD) यानी साक्षात्कार के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में शेयर करूंगा।

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आपको मालूम चलेगा कि WHAT IS SSB Interview in Hindi (SSB क्या होता हे )। 

और SSB INTERVIEW कैसे पास करें (HOW TO CRACK SSB IN HINDI), SSB में कितने चरण होते हे आदि सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद मालूम चलेगा तो आइए दोस्तों शुरुआत करते हैं।

SSB एक  साक्षात्कार (INETRVIEW ) जिसमे  आपका मानसिक और  शारीरिक फिटनेश की परीक्षा ली जाती हे।

SSB पांच दिनो तक चलने वाली प्रक्रिया हे। जिसमे अलग अलग चरण होते हे। 

एसएसबी इंटरव्यू के लिए आपको NDA/NA, CDS, AFCAT, TES, SSC (T) आदि  परीक्षाओं को पास करना होता है।

उसके बाद आपको एसएसबी इंटरव्यू के लिए CALL LETTER आएगा दोस्तों अगर आप भारतीय सेना (ARMY, NAVY, AIRFORCE) में अफसर बनाना चाहते हो तो आपको SSB को जानना और पास करना अनिवार्य होगा। 

फिर चाहे आप वह परमानेंट कमिशन (Permanent Commission) हो, शार्ट सर्विस कमिशन (SSC) और चाहे वह डिपार्टमेंटल कमीशन जैसे (ACC, CW (Commission Worthy), HET (Higher Education Test) आदि हो ।

           SSB के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस ने अलग अलग केंद्र बना रखे हे जब हमें SSB INTERVIEW की लिए बुलाया जाता हे। 

तो हमें निर्धारित किये गए केंद्र पर कॉल लेटर पर दिए गए टाइम के अनुसार रिपोर्ट करना होता हे। 

यदि आप पहले बार एसएसबी के लिए जा रहे हो तो आने – जाने का यात्रा भत्ता (3 टायर AC के बरावर) सरकार द्वारा दिया जायेगा ।

और याद रहे SSB सेंटर बदला नहीं जाता हे अर्थात इसे बदलने के लिए कोई विकल्प नहीं हे।

चुंकि एसएसवी प्रक्रिया रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती हे इसलिए एसएसबी केंद्र भी रक्षा मत्रालय ने निर्धारित किये हे। 

जो की निम्नानुसार हे-

SSB INETRVIEW CENTRE – साक्षात्कार के लिए केंद्र 

भारतीय सेना के लिए साक्षात्कार आयोजक सेवा चयन बोर्ड (SSB CENTRE FOR INDIAN ARMY) 

एसएसबी (SSB) केंद्र अलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

11 SSB CENTRE

14 SSB CENTRE

18 SSB CENTRE

19 SSB CENTRE

34 SSB CENTRE

एसएसबी (SSB) केंद्र, भोपाल, मध्य प्रदेश

20 SSB CENTRE

21 SSB CENTRE

22 SSB CENTRE

एसएसबी (SSB) केंद्र बंगलुरु, कर्नाटक

17 SSB CENTRE

24 SSB CENTRE

भारतीय नौसेना के लिए साक्षात्कार आयोजक सेवा चयन बोर्ड (SSB CENTRE FOR INDIAN NAVY) 

 

एसएसबी (SSB) केंद्र बंगलुरु, कर्नाटक

12 SSB CENTRE

एसएसबी (SSB) केंद्र भोपाल, मध्य प्रदेश

33 SSB CENTRE

नौसेना चयन बोर्ड कोयंबटूर, तमिलनाडु

नौसेना चयन बोर्ड विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश

भारतीय वायु सेना के लिए साक्षात्कार आयोजक सेवा चयन बोर्ड (SSB CENTRE FOR INDIAN AIRFORCE) 

1. वायु सेना चयन बोर्ड (AFSB) देहरादून, उत्तराखंड

2. वायु सेना चयन बोर्ड (AFSB) मैसूर, कर्नाटक

3. वायु सेना चयन बोर्ड (AFSB) गाँधी नगर, गुजरात

4. वायु सेना चयन बोर्ड (AFSB) वारणशी, उत्तर प्रदेश

एसएसबी इंटरव्यू क्या है (What is SSB INTERVIEW in Hindi)

             SSB इंटरव्यू में जाने से पहले हमें इंटरव्यू के बारे में अच्छी तरह मालूम कर लेना चाहिए कि एसएसबी में क्या-क्या ऑब्जेक्ट और क्या – क्या सवाल पूछे जाते हैं। 

उसके अनुसार हमें अपने आपको तैयार करके जाना चाहिए क्योंकि एसएसबी में पास होने वाले का औसत 5 से 10% ही है। 

तो जब भी हमें एसएसबी कॉल लेटर आता है तब हमें उसे अच्छी तरह तैयारी के साथ जाना चाहिए और अपने इस अवसर को आखरी अवसर समझकर उस में भाग लेना चाहिए। 

चूँकि एसएसबी 5 दिनों तक चलने वाली प्रक्रिया  है जिसमें अलग-अलग चरण होते हैं हर चरण को पूरा  करना होता है। 

अगर हम इंटरव्यू में पास होते हे तब हमें अफसर बनने का मौका मिलता हे। 

इसलिए एसएसबी के अलग अलग चरणों में अफसर से संबधित यानी आपमें  OLQs (OFFICER LIKE QUALITY) ,लीडरशिप छमता आपकी निर्णय लेने की क्षमता आदि की जांच की जाती है।

और आप कैसे किसी भी समस्या को हल कर सकते हैं. इस इंटरव्यू के साथ यह देखा जाता है। 

क्या आपके अंदर फौजी समस्याओं को हल करने की समझ है। 

या नहीं आप कैसे किसी भी समस्या का हल करने के लिए निर्णय लेते हैं।

और एसएसबी के अंतिम दिन आपको रिजल्ट बताएगा उसके बाद आपको फाइनल रिजल्ट मेरिट लिस्ट में मालूम चलता हे  

एसएसबी के चरण (Process of SSB Interview)-

  1. Screening test (रिपोर्टिंग/स्क्रीनिंग टेस्ट)
  2. Psychological test (मनोवैज्ञानिक/मानसिक परीक्षण)
  3. Group Testing Officers’ Task -GTO
    (समूह परिक्षण अधिकारी परीक्षा तथा व्यक्तिगत साक्षात्कार)
  4. Group Testing Officers’ Task -GTO
    (समूह परिक्षण अधिकारी परीक्षा तथा व्यक्तिगत साक्षात्कार)
  5. Conference (सम्मेलन/परिणाम)

0- एसएसबी केंद्र पर रिपोर्ट करना (REPORT TO SSB CENTRE for Interview)

पहले दिन जब हम एसएसबी केंद्र पर रिपोर्ट करना होता हे।

तब अधिकांश समय रेलवे स्टेशन पर एसएसबी केंद्र पर जाने के लिए प्रवंध एसएसबी प्रेजिडेंट द्वारा किया जाता हे। 

उसके बाद रिफ्रेशमेंट होता हे और उसी दिन हमारे डॉक्यूमेंट की जाँच की जाती हे इसके लिए हमें सभी डॉक्यूमेंट की ओरिजिनल प्रति लेकर जाना चाहिए 

1  एसएसबी इंटरव्यू का पहला दिन (First day of SSB Interview)

एसएसबी में पहले दिन हमें 3 चरणों को पार करना होता हे

OIR (officer intelligence rating) test –  इस परीक्षा में बौद्धतिक, तर्क शक्ति, मात्रात्मक एवं अन्य सामान्य प्रश्न होते हैं ।

जिसमे कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हे जिसके लिए हमें कुल 30 मिनिट का समय दिया जाता हे। 

जिससे यह पता चल सके की अभ्यर्थी के अंदर अधिकारी बनाने योग्य कुशलता है या नहीं।

इसके लिए कोई खास तयारी करने के जरुरत नहीं होती हे

Picture perception and description test (PPDT) चित्र धारणा और विवरण परीक्षा

OIR टेस्ट होने के तुरंत बाद हमें 30 सेकंड के लिए एक पिक्चर दिखाई जाती हे।

जो की  काली एवं सफ़ेद धुंधली तस्वीर (black and white sketch) होती  है

जिसके लिए  प्रत्येक अभ्यर्थी को  01 मिनट का सोचने का समय दिया जाता है और  04 मिनट का समय उस तस्वीर  के बारे में एक कहानी लिखने का दिया जाता है।

तस्वीर को देखते हुए आपको एक सजीव, नैतिकता और सकारात्मक कहानी लिखना होता है

 इसके बाद हर अभ्यर्थी को अपनी कहानी के आधार पर group discussion (परिचर्चा) में भाग लेना होता है।

इस डिस्कशन में हमें अपनी कहानी को सही ढंग से और सकारात्मक तरीके से साबित करते हुए सभी अपने समूह के उम्मीदवार को सहमत भी करना होता है।

उसके  बाद सभी अभ्यर्थिओं को दोपहर के भोजन के लिए भेज दिया जाता है जिसके बाद  परिणाम सुनाये जाते हैं।

पहले दिन चयनित अभ्यर्थी ही सेवा चयन बोर्ड के केंद्र पर अन्य चार दिन भी रहने के पात्र होते हैं बाकि के छात्रों को वापस जाना होता है।  उत्तीर्ण छात्रों को फिर से नई चेस्ट नंबर आवंटित किये जाते  है। 

जिस नंबर से वह अगले 04 दिन पहचाने जायेंगे हैं।

2  एसएसबी इंटरव्यू का दूसरा दिन (Second day of SSB Interview)

TAT (Thematic Appreciation Test) – इस टेस्ट में हमें प्रोजेक्टर पर 11 पिक्चर दिखाई जाएगी जिसको देखते  हमें एक कहानी लिखनी होती है|

इससे उमीदवार के अवचेतन मनोस्थिति का पता लगाया जाता है।

इसलिए इन तस्वीरों को देखते हुए आपको एक अच्छी, नैतिकता और सकारात्मक सोच वाली कहानी लिखनी होगी उसके बाद एक 12वीं तस्वीर दिखा ते हे। 

जो कि खाली होती है उस में तस्वीर में हम अपनी कहानी का सारांश लिखना होता है.

WAT (Word Association Test) – इस टेस्ट में उम्मीदवार को मनोवैज्ञानिक परिक्ष्ण करने के लिए, उमीदवार को 60 अंग्रेजी शब्द एक-एक करकेप्रोजेक्टर पर दिखाए जाते हे। 

इन शब्दों को देखते हुए आपको प्रत्येक के बारे में  एक सकारात्मक घटना का वाक्य बनाना होगा. जिससे आपकी सकारात्मकता की जांच की जाती है.

स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षा (Situation Reaction Test)  (SRT) – स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षा में उम्मीदवार को 60 प्रश्न पूछे जाते हे। 

इन प्रश्नो में एक स्थिति दर्शायी जाती हे जिसका उत्तर हमें परिस्थिति  को देखकर छोटा और अर्थपूर्ण  सिर्फ 2 से 3 लाइन में देना होता हे। 

इस टेस्ट में उमीदवार की मनोवैज्ञानिक स्थिति परिक्षण होता है जिससे उसकी सोच का पता चलता हे

Self Description Test (SDT) : जैसा की नाम से ही मालूम चल रहा हे कि इसमें उमीदवार को अपने बारे में लिखना होता हे। 

जिसमे वह अपने परिवार, माता- पिता, भाई -बहन, दोस्त ,टीचर अदि जानकारी दे सकते हे इसके लिए 15 मिनिट का समय दिया जाता हे

3  एसएसबी इंटरव्यू का तीसरा दिन (Third day of SSB Interview) – Group testing 

एसएसबी के तीसरे और चौथे दिन बहुत सारी OUTDOOR  ACTIVITY में भाग लेना होता हे। 

जिसके लिए आपको कभी स्वयं और कभी ग्रुप में भाग लेना होता हे जिसके लिए उम्मीदवारों का ग्रुप बनाया जाता हे।

और आपके ग्रुप को जो TASK दिए जाते हे उसका  निरीक्षण एक अधिकारी द्वारा किया जाता हे। 

उसे हम GTO (GROUP TESTING OFFICER) कहते हे तीसरे और चौथे दिन निम्नलिखित TASK दिए जाते हे। 

समूह चर्चा – Group Discussion.(G.D)

जैसा की नाम से ही मालूम चल रहा हे। कि हमें ग्रुप में discussion करना हे ज्यादातर जो topic दिए जाते हे। 

उसमे उमीदवार को को सामाजिक और वर्तमान में चल रहे मुद्दों पर परिचर्चा करनी होती।

इसकी तयारी हम एसएसबी जाने से पहले अपने दोस्तों के साथ बैठकर वर्तमान में चल रहे मुद्दों पर discussion और बहस कर सकते हे जिससे एसएसबी में काफी सहायता मिलेगी ।

समूह नियोजन अभ्यास या सैन्य योजना अभ्यास – Group Planning Exercise or Military Planning Exercise.(G.P.E or M.P.E) 

इस चरण में उम्मीदवार को समस्यायों का समूह दिया जाता है।

जिसको देखकर और समझकर हमें उस समस्या को हल निकाल कर 10 मिनिट में लिखना होता हे और बाद में हमें उस पर परिचर्चा करनी होती हे।

और अंत में एक कॉमन हल निकालना होता हे

व्याख्याता (Individual Lecturette)

इसमें उमीदवार को चार topic में से एक किसी को चुनकर उस पर लेक्चर देना होता हे। 

जिसके लिए आपको 3  मिनिट का समय दिया जाता हे

outdoor tasks

प्रगतिशील समूह कार्य Progressive Group Task.(P.G.T)

यह एक outdoor activity हे जो की अपने समूह के साथ मिलकर पूरा करना होता हे। 

जिसे करने से पहले हमें निर्देश दिए जाते हे और निर्देशों को ध्यान में रखते हुए हमें सभी बाधाओं को पार करना होता हे। 

इसे  पूरा करने के लिए हम रस्सी, लकड़ी, बल्ली आदि की सहायता की सहायता ले सकते हे जो की उपलब्ध कराई जाती हे

आधा समूह कार्य Half Group Task.(H.G.T)

ये एक्टिविटी भी PGT की तरह होती हे।

जिसमे समूह को आधा कर दिया जाता हे जिससे व्यक्तिगत रूप अपने विचारो को व्यक्त करने का ज्यादा  से ज्यादा अवसर मिल सके

4  एसएसबी इंटरव्यू  (Fourth day of SSB Interview)

व्यक्तिगत बाधाए Individual Obstacles(I.O) 

PGT और HGT में हमें समूह के साथ बाधाओ को पार करना था। 

लेकिन अब हमें इस राउंड में व्यक्तिगत रूप से अकेले ही 10 बाधाओं को पार करना होता है। 

जिसको करने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाता है और हमें उसी अनुसार अंक मिलते हे

कमान कार्य Command Task.(C.T)

इस राउंड में भी आपको बाधाओं  (obstacles) को पार करना होता हे।

लेकिन इसमें आपको लीडर अर्थात कमांडर बनाया जाता हे जिससे आप किन्ही 2-3 साथी को चुनकर उन बाधाओं को पार कर सको इससे लीडरशिप क्वालिटी का पता चलता हे। 

नाग दौड़ (Snake Race or Group Obstacle Race) 

इस TASK को करने के लिए 2 -3 मीटर लम्बी रस्सी दी जाती हे। 

रस्सी की मदद से अपने समूह के साथ मिलकर हमें बाधाओं  को पार करना होता हे । 

इसे करते समय हमें बचपन के खेल की याद आ जाती हे। 

अंतिम समूह कार्य Final Group Task(F.G.T)

यह अंतिम outdoor task हे जो PGT और SGT की तरह होते हे जिसमें फिर से अपना हुनर दिखाने दिखा सकते हे 

Personal Interview (व्यक्तिगत इंटरव्यू)

इसमें Interviewing officer (IO) के साथ आपको इंटरव्यू देना होता हे जो की लगभग निर्णायक inetrview होता हे। 

इस लिए हमें इस इंटरव्यू पर खास ध्यान देना चाहिए 

5  एसएसबी इंटरव्यू का पहला दिन (Fifth day of SSB Interview) 

पांचवा दिन इंटरव्यू का आखरी दिन होता हे इस दिन सभी उम्मीदवार को रिजल्ट बताया जायेगा। 

और आपसे फीडबैक लिया जायेगा की आपको केसा लगा और आपने क्या सीखा इस इंटरव्यू में आकर. उसके बाद चयनित उम्मीदवार को मेडिकल परिक्षण के लिए भेजा जायेगा। 

और बचे हुए उम्मीदवारों को  केंद्र से रेलवे स्टेशन तक छोड़ दिया जाता है।

 

धन्यबाद दोस्तों इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए और आशा करता हूँ कि आपको अधिकतम जानकारी मिल गयी हे और आप अपने सुझाव और टिप्पणी कम्मेंट बॉक्स में दे सकते हे धन्यबाद !

 

 

 

 

 

 

 

 

4 thoughts on “SSB साक्षात्कार क्या है ! What Is SSB Interview In Hindi”

Leave a Comment