HOW TO JOIN TES

Spread the love

HOW TO JOIN TES (TECHNICAL ENTRY SCHEME)

दोस्तों सेना में अफसर रैंक पाने के लिए या बनने के लिए हमें सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करना होती हे। जैसे NDA , CDS आदि उसके बाद SSB के लिए हमें बुलाया जाता हे। लेकिन दोस्तों बहुत ही कम लोगो को पता होगा की INDIAN ARMY में TES (HOW TO JOIN TES (TECHNICAL ENTRY SERVICE) एक सर्विस हमें सीधे 12 वी के अंको के आधार पर लिखित परीक्षा दिए बिना SSB के लिए बुलाया जाता हे। जिसको पास करने के बाद हम आसानी से सेना में अफसर बन सकते हे तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आपको मालूम चलेगा के कैसे हम बिना लिखित परीक्षा दिए हुए इंडियन आर्मी में अफसर बन सकते हे।

Eligibility criteria for TES (TECHNICAL ENTRY SCHEME) ( टेक्निकल एंट्री स्कीम 2021 के लिए पात्रता 

  •  आपकी उम्र 16½ से 19½ साल के बीच होना चाहिए ।

  • आप अविवाहित होना चाहिए ।

  • आप 10 +2 फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ्स (PCM) के साथ कम से काम 70 % अंको के साथ पास होना चाहिए ।

  • भारत के नागरिक होना चाहिए (नेपाल, भूटान आदि विज्ञापन देखे )

  • आप शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए ।

  • आपकी ऊंचाई कम से कम 157.5 सेंटीमीटर होना चाहिए ।

  • केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हे ।

  • JEE मुख्या परीक्षा पास होना अनिवार्य हे ये 2021 से TES एंट्री के लिए बाध्य कर दिया हे

Note – JEE MAINS HAS BEEN MADE Compulsory FOR TES ENTRY COURSE. Henceforth JEE mains in addition to THE CRITERIA OF MINIMUM MARKS IN PCM 70 % IN CLASS 12TH. (जी हाँ दोस्तों, इंडियन आर्मी की नए अपडेट के अनुसार JEE की मुख्या परीक्षा अनिवार्य कर दिया हे अब आपको TES में आवेदन करने से पहले JEE की परीक्षा देना आवश्यक हे )

TES(Technical Entry services) के लिए आवेदन कब कर सकते हे HOW TO JOIN TES (TECHNICAL ENTRY SERVICE)

उम्मीदवारों के लिए TES (10 + 2) प्रवेश पाठ्यक्रम प्रत्येक साल में दो बार जनवरी और जुलाई के महीने में शुरू होता है. जिसकी सूचनाएं मई / जून और अक्टूबर / नवंबर महीने में प्रकाशित की जाती हैं जिसमे SSB के लिए अगस्त से अक्टूबर और फरवरी से अप्रैल महीने में आयोजित किया जाता है. इस कोर्स की कुल प्रशिक्षण अवधि 5 वर्ष है भर्ती होने और ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद आपको परमानेंट कमीशन दिया जायेगा जिसकी शुरुआत लेफ्टिनेंट के पद से होती हे

2 STEP TO JOIN TES (10+2) ENTRY (HOW TO JOIN TES (TECHNICAL ENTRY SERVICE)

  • (साक्षात्कार) Service Selection Board (SSB)
  • शारीरिक परिक्षण (Medical Exam)

(साक्षात्कार) Service Selection Board (SSB)

TES के लिए आवेदन स्वीकार होने के बाद आपको साक्षात्कार (SSB ) के लिए बुलाया जाता हे जिसके लिए आपको कॉल लेटर भेजा जाता हे और कॉल लेटर के हिसाब से आपको एसएसवी केंद्र पर रिपोर्ट करना होता हे एसएसबी जो की 5 चरणों (दिनों) का होता हे जो उम्मीदवार पहला चरण (स्क्रीन) पास करते हे उन्हें अगले 4 चरणों को पास करने का मौका मिलता हे

शारीरिक परिक्षण (Medical Exam)

जो उम्मीदवार SSB के पांचो चरणों को पास कर लेते हे उन्हें शारीरिक परिक्षण की प्रक्रिया से गुजरना होगा जो की भारतीय सेना के मेडिकल ऑफिसर्स के द्वारा आयोजित किया जायेगा और अंत में जब मेडिकल प्रक्रिया में पास के बाद आपको मेरिट लिस्ट निकलेगी जो की रिक्तियों (VACANCY) के ऊपर निर्भर रहेगी

Salary after Joining TES service -वेतनमान:

तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान स्टाईपेंड रुपये 56100 /- तीन साल की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद लेफ्टिनेंट रैंक का ग्रेड पे वेतन 1,77, 500 / (प्रशिक्षण पूरा होने के बाद)

पद्दोन्नत्ति और वेतन (INDIAN ARMY):

रैंक

लेवल

वेतन

जनरल

लेवल 18

2,50,000

लेफ्टिनेंट जनरल

लेवल 15-17

1,82,200-2,25,000

मेजर जनरल

लेवल 14

1,44,200-2,18,200

ब्रिगेडियर

लेवल 13A

1,39,600- 2,17,600

कर्नल

लेवल 13

1,30,600-2,15,900

लेफ्टिनेंट कर्नल

लेवल 12A

1,21,200 -2,12,400

मेजर

लेवल 11

69,400 – 2,07,200

कप्तान

लेवल 10B

61,300- 1,93,900

लेफ्टिनेंट

लेवल 10

56,100- 177,500

 Frequently asked questions (FAQ) सामन्यान्तः पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न :- TES entry eligibility टेक्निकल एंट्री सर्विस के लिए क्या पात्रता होना चहिये ? ?

उत्तर :-आपकी उम्र 16½ से 19½ साल के बीच होना चाहिए ।

  • आप अविवाहित होना चाहिए ।

  • आप 10 +2 फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ्स (PCM) के साथ कम से काम 70 % अंको के साथ पास होना चाहिए ।

  • भारत के नागरिक होना चाहिए (नेपाल, भूटान आदि विज्ञापन देखे )

  • आप शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए ।

  • आपकी ऊंचाई कम से कम5 सेंटीमीटर होना चाहिए ।

  • केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हे

  • JEE मुख्या परीक्षा पास होना अनिवार्य हे ये 2021 से TES एंट्री के लिए बाध्य कर दिया हे

प्रश्न :- TES (TECHNICAL ENTRY SERVICE) entry notification? TES के लिए नोटिफिकेशन कब आता हे ?

उत्तर :- TES के लिए नोटिफिकेशन साल में दो बार निकलता हे जनवरी/ फरबरी और जुलाई/ अगस्त में

प्रश्न :- TES ARMY CUT OFF ? TES के लिए CUT OFF कितना होता हे ? 

उत्तर :- TES कट ऑफ पिछले रिकार्ड्स के अनुसार 80 % लगभग होता हे

प्रश्न –TECHNICAL ENTRY SERVICEऔर NDA एंट्री के वेतन में कितना अंतर होता हे ? SALARY DIFFRENCE BETWEEN NDA AND TES ENTRY !

उत्तर :- लगभग सामान रहता हे बल्कि TES एंट्री में हमें टेक्निकल अलाउंस 15500 ज्यादा मिलता हे

प्रश्न :- TES ज्वाइन करने के बाद कितना वेतन मिलता हे ? What is the salary of TES?
उत्तर :- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 1 लाख से ज्यादा मिलेगी

प्रश्न :-TES को कैसे पास करें ? How do you qualify for TES?

उत्तर :- आपको SSB (एसएसवी) में अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा

प्रश्न :- क्या TES के लिए भी कोई लिखित परीक्षा होती हे? Is there any entrance exam for TES?

उत्तर :- नहीं

प्रश्न:- कोनसी जॉब अच्छी हे NDA या TES ? Which is better NDA or TES?

उत्तर:- जो पहले मिल जाये

प्रश्न :- HOW TO JOIN TES के लिए हम कैसे आवेदन करें ? How can I apply for Technical Entry Scheme in Indian Army?

उत्तर :- TES के लिए हम ऑनलाइन आवेदन करते हे

प्रश्न :- कितनी बार हम TES की लिए आवेदन कर सकते हे ? How many times can I apply for TES?

उत्तर :- जब तक आप ELIGIBLE हो आवेदन कर सकते हे

प्रश्न :- क्या 12 वी में पढ़ रहे छात्र आवेदन कर सकते हे ? Can 12th appearing apply for TES?

उत्तर :- जी नहीं, 12 पास होना जरूरी हे

प्रश्न : क्या महिला उम्मीदवार TES के लिए आवेदन कर सकती हे ? Can a girl apply for TES?

उत्तर :- YES

प्रश्न :- हम TES 2022 के लिए कैसे आवेदन करें ? How do I apply for TES 2022 ?

उत्तर :- ऑनलाइन आवेदन कर सकते हे

प्रश्न :-क्या TES परमानेंट कमिशन हे ? Is TES entry permanent commission?

उत्तर :- हां

प्रश्न :- क्या JEE की मुख्य परीक्षा TES आवेदन के लिए जरूरी हे ? is JEE main compulsory for TES ?

उत्तर :- जी हाँ 2021 से यह परीक्षा इंडियन आर्मी ने Compulsory  कर दिया हे

 

धन्यबाद दोस्तों इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए और आशा करता हूँ कि आपको अधिकतम जानकारी मिल गयी हे और आप अपने सुझाव और टिप्पणी कम्मेंट बॉक्स में दे सकते हे धन्यबाद !

1 thought on “HOW TO JOIN TES”

Leave a Comment