NDA AGE LIMIT

Spread the love

WHAT IS THE NATIONAL DEFENCE ACADEMY

दोस्तों आज मैं NDA यानी (National defence Academy) नेशनल डिफेंस एकेडमी के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में शेयर करूंगा। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आपको मालूम चलेगा कि What is the NATIONAL DEFENCE ACADEMY  और WHAT IS NDA AGE LIMIT आदि सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद मालूम चलेगा तो आइए दोस्तों शुरुआत करते हैं ।

Feature of NDA – विशेषता 

  1. दोस्तों NDA एनडीए में जॉब पाना एक गर्व की बात तो है क्योंकि  एनडीए (NDA) की पोस्ट इंडिया में सबसे अच्छी पोस्टों टॉप 5 पोस्टों में से एक है ।
  2. जिसमें आपको तनख्वाह के साथ-साथ इज्जत, शोहरत, देशभक्ति करने का मौका, फिटनेस, जज्बा देश की सेवा सेवा करना आदि का लाभ मिलेगा ।
  3. अगर आपका  NDA में चयन होता हे तो आपको भारतीय सेना (आर्मी, नेवी या एयरफोर्स ) में अफसर बनने का मौका मिलेगा
  4. जिसकी शुरुआत लेफ्टिनेंट पद से शुरुआत होती हे और आप सेना अध्यक्ष तक बन सकते हो NDA  का ट्रेनिंग अकादमी खडकवासला, पुणे में स्थित हे NDA की ट्रेनिंग कुल मिलकर लगभग ४ साल के लिए होती हे
  5. पहले केवल NATIONAL DEFENCE ACADEMY में अविवाहित पुरुष आवेदन भर सकते थे।
  6. लेकिन अब NDA II 2021 से अविवाहित महिला भी आवेदन कर सकती हे। सेना मे NDA SCHEME के तहत  ऑफिसर बन सकती हे। 

What is the NDA – Eligibility Criteria to join NDA

  1. आपकी उम्र (NDA AGE LIMIT) 16 से 19 साल के बीच होना चाहिए।
  2. आप अविवाहित  होना चाहिए 
  3. आप 10 +2 पास होना चाहिए {केवल इंडियन नेवी और एयर फार्स के लिए फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ्स (PCM ) के साथ पास होना अनिवार्य हे } ।
  4. अगर आप 11TH पास होने के बाद 12th में पढ़ रहे हो तब आप आवेदन दे सकते हो लेकिन NDA ज्वाइन करने से पहले 12TH पास होना जरूरी हे ।
  5. भारत के  नागरिक होना चाहिए  (नेपाल, भूटान आदि UPSC  का विज्ञापन देखे )
  6. आप शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए ।
  7. आपकी ऊंचाई कम से कम 152 सेंटीमीटर होना चाहिए ।

 

What is Process to join NDA -ज्वाइन होने की प्रक्रिया

  1. दोस्तों NDA की भर्ती साल में दो बार (जून और दिसम्बर) निकलती हे जिसके लिए आवेदन हम योग्यता के अनुसार कर सकते हे ।
  2. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन हे जो UPSC की साइट से करते हे । be remember age criteria (NDA AGE LIMIT)
  3. NDA में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा होती हे जो की NDA I के लिए अप्रैल माह में और NDA II के लिए सितम्बर के महीने में आपके द्व्रारा चुने हुए परीक्षा केंद्र पर आयोजित होती हे ।
  4. प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट (WRITTEN EXAM) 45 दिनों के अंदर आ जाता हे ।
  5. प्रवेश परीक्षा पास होने के बाद SSB (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जायेगा जो की जनबरी से मार्च (NDA I के लिए) और अक्टूबर महीने में (NDA II) के लिए ।
  6. मेरिट में आने के बाद NDA I की ट्रैंनिंग जुलाई महीने में और NDA II के लिए जनबरी में शुरुआत होती हे ।

HOW TO JOIN NDA AFTER 12th

03 STEP TO JOIN NDA (NATIONAL DEFENSE ACADEMY)

  1. प्रवेश परीक्षा (NDA Entrance Exam)
  2. SSB प्रक्रिया (Interview)
  3. शारीरिक परीक्षा (मेडिकल exam) & मेरिट लिस्ट

1. प्रवेश परीक्षा (NDA Written Exam) – HOW TO JOIN IN NATIONAL DEFENCE ACADEMY

लिखित परीक्षा में एक ही दिन में दो पेपर होते हे जिसमे पहले गणित और दूसरा सामान्य योग्यता परीक्षण पेपर होते हे. गणित पेपर का पाठ्यक्रम 11 वी और 12 वी कक्षा से का होता हे जबकि दूसरे पेपर का पाठ्यक्रम में इंग्लिश और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हे 

·       पहला पेपर गणित

  1. गणित का पेपर कुल 300 अंक का होता हे
  2. जिसमे कुल 120 गणित के प्रश्न पूछे जाते हे जिसको हल करने के लिए आपको अधिकतम समय २ घंटे और ३० मिनिट मिलता हे
  3. प्रत्येक प्रश्न के लिए चार वैकल्पिक (Option) उत्तर होते हे
  4. जिसका उत्तर OMR सीट में भरते हे
  5. अगर आप एक गलत उतर देते हो तो एक गलत उत्तर के लिए नियत किये गए अंको में से एक तिहाई (0.33) दंड (Negative marking) के रूप मे काटा जायेगा

NDA MATHEMATICS SYALLABUS IN HINDI

  • बीजगणित
  • आव्यूह तथा सारणिक
  • त्रिकोणमिति,
  • दो तथा तीन विमानों की विश्लेषक ज्यामिति
  • अवकल गणित
  • समाकलन गणित तथा अवकलन समीकरण
  • सदिश बीजगणित
  • सांख्यिकी तथा प्रायिकता आदि

दूसरा पेपर सामान्य योग्यता परीक्षण  (General Ability Test)

  1. यह पेपर (GAT) कुल 600 अंक का होता हे जिसमे कुल 150 के प्रश्न पूछे जाते हे
  2. जिसको हल करने के लिए आपको अधिकतम समय २ घंटे और ३० मिनिट मिलता हे
  3. प्रत्येक प्रश्न के लिए चार वैकल्पिक (Option) उत्तर होते हे जिसका उत्तर OMR सीट में भरते हे
  4. अगर आप एक गलत उतर देते हो तो एक गलत उत्तर के लिए नियत किये गए अंको में से एक तिहाई (0.33) दंड (Negative     marking) के रूप मे काटा जायेगा
  5. यह पेपर दो भागो में बांटा गया हे पहले भाग में अंग्रेजी से प्रश्न कुल 50 होते  हे और दूसरा भाग सामान्य ज्ञान का होता हे जिसमे कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हे

NDA GENERAL ABAILITY TEST (GAT) SYALLABUS IN HINDI (सामान्य ज्ञान)

o  पहला भाग – ENGLISH अंग्रेजी के पेपर में उम्मीदवार की अंग्रेजी की समझ और शब्दों के कुशल प्रयोग का परीक्षण के बारे में जानकारी जैसे व्याकरण और प्रयोग विधि शब्दावली तथा अंग्रेजी में उम्मीदवार की प्रवीणता की परत हेतु विस्तारित परीक्षित की बोधगम्यता तथा सम्बद्धता आदि से संबधित प्रश्न पूछे जाएँगे

o   दूसरा भाग – सामान्य ज्ञान (GENERAL ABILITY TEST)
सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्रों में मुख्य रूप से

  •    भौतिकी, रसायन शास्त्र, सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन भूगोल तथा सामाजिक विषय, अंग्रेजी सामान्य ज्ञान, इतिहास स्वतंत्रता आंदोलन, सामायिक  घटनाएं बुद्धि तथा व्यक्तित्व परीक्षण आदि पाठ्य विवरण पर आधारित होगा 

      इसी प्रकार ऐसे विषयों पर भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं जिनका इस पाठ्य विवरण में उल्लेख नहीं किया गया है उम्मीद वार के उत्तरों में विषयों को बोधगम्य में ढंग से समझने की मेघा और ज्ञान का पता लगाना चाहिए

2.    (साक्षात्कार) Service Selection Board (SSB)

जो कैंडिडेट प्रवेश परीक्षा पास करते हे उन्हें  साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता हे जो की 5 चरणों (दिनों) का होता हे जो उम्मीदवार
पहला चरण (स्क्रीन) पास करते हे उन्हें अगले 4 चरणों को पास करने का मौका मिलता हे

3.    शारीरिक परिक्षण (Medical Exam)

जो उम्मीदवार SSB के पांचो चरणों को पास कर लेते हे उन्हें शारीरिक परिक्षण की प्रक्रिया से गुजरना होगा जो की भारतीय सेना के मेडिकल ऑफिसर्स के द्वारा आयोजित किया जायेगा

और अंत में जब मेडिकल प्रक्रिया में पास के बाद आपको मेरिट लिस्ट निकलेगी जो की रिक्तियों (VACANCY) के ऊपर निर्भर रहेगी

 

 

 Frequently asked questions (FAQ) सामन्यान्तः पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न:- NDA में एडमिशन कैसे पाते हे ?  How can I get admission in NDA?
उत्त्तर:- NDA  में प्रवेस पाने के लिए आपको ३ चरणों को पास करना होगा

प्रश्न:- NDA के लिए क्या योग्यता होना चाहिए ? What is the eligibility for NDA?
उत्तेर:- 

  • आपकी उम्र (NDA AGE LIMIT) 16 से 19 साल के बीच होना चाहिए ।
  • आप अविवाहित होना चाहिए
  • आप 10 +2 पास होना चाहिए {केवल इंडियन नेवी और एयर फार्स के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री मैथ्स (PCM ) के साथ पास होना अनिवार्य हे }
  • अगर आप 11TH पास होने के बाद 12th में पढ़ रहे हो तब आप आवेदन दे सकते हो    लेकिन NDA ज्वाइन करने से पहले 12TH पास होना जरूरी हे ।
  • भारत के नागरिक होना चाहिए  (नेपाल, भूटान आदि UPSC  का विज्ञापन देखे )
  • आप शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए ।
  • आपकी ऊंचाई कम से कम 152 सेंटीमीटर होना चाहिए

प्रश्न:- 12 वी कक्षा के अंको का क्या फर्क पड़ता हे ? Does 12th marks matter in NDA?
उत्त्तर:- 12 कक्षा में प्राप्त अंको का NDA रिजल्ट पर कोई फर्क नहीं पड़ता हे पर, कम से कम 50 % अंक  अनिवार्य हे

प्रश्न :- क्या 12 कक्षा में पढ़ रहे  उम्मीदवार
NDA के लिए आवेदन कर सकते हे ? Can 12th appearing apply for NDA?
उत्त्तर :- हा, वह आवेदन कर सकते हे

प्रश्न :- NDA  की ट्रैंनिंग कितने समय की लौटी हे ?How long is NDA course?
उत्त्तर :- NDA की ट्रेनिंग कुल मिलकर लगभग ४ साल के लिए होती हे

प्रश्न :- NDA में आवेदन के लिए कितनी फीस होती हे ? What is the application fees of NDA?
उत्तर:- NDA  में आवेदन फीस 100 रूपए होती हे जिसमे विशेष वर्ग जैसे को झूट का भी प्रावधान हे 

प्रश्न:- क्या NDA में प्रवेश पाने के लिए PCM बिषय अनिवार्य हे ?Is PCM necessary for NDA?
उत्त्तर:- नहीं, अगर आप इंडियन आर्मी का चुनाव करते हो

प्रश्न:- क्या NDA पेपर सरल होता हे ? Is NDA exam easy?
उत्तर:- हा, NDA के लिए प्रवेश परीक्षा पेपर सरल होता हे अगर आप सही प्लानिंग के साथ और पढ़कर पेपर हल करते हो

प्रश्न :- NDA में आवेदन के लिए 12 वी कक्षा में कितने अंक होना चाहिए ? What percentage is required for NDA?
उत्तर:- कम  से कम 50 %

प्रश्न:- NDA के लिए कितनी उम्र होना चाहिए ? What age is required for NATIONAL DEFENCE ACADEMY?
उत्तर:-आपकी उम्र 16 से 19 साल के बीच होना चाहिए

प्रश्न :- क्या NDA  में प्रवेश परीक्षा में प्रश्न दोहराये जाते हे ? Are NDA questions repeated?
उत्तर: कभी – कभी

प्रश्न:- 10 वी के बाद NDA में कैसे प्रवेश ले ?how to join NDA  after 10th?

उत्त्तर:-  NDA में प्रवेश पाने के लिए 12 वी पास होना अनिवार्य हे ?

प्रश्न :- क्या NDA  के महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती  हे ? Can women apply for NDA?
उत्तर: हाँ, अब NDA II 2021 से अविवाहित महिला भी आवेदन कर सकती हे

 

 

उम्मीद हे कि मेँ आपको HOW TO JOIN NDA and (NDA AGE LIMIT) कैसे ज्वाइन करें? के बारे मे जानकारी मिल गई होगी। आपके कोई भी सवाल ओर सुझाव कमेन्ट बॉक्स मे टाइप कर बता सकते हे। 

 

धन्यवाद !

 

3 thoughts on “NDA AGE LIMIT”

Leave a Comment