CSD CANTEEN ONLINE SHOPPING केसे करें

Spread the love

CSD canteen online Shopping  केसे करें 

दोस्तों अब CSD canteen online Shopping के  माध्यम से  कैन्टीन से कर,मोटर साइकिल, स्कूटी फ्रिज, कूलर, टीवी आदि सामग्री लेना बहुत ही आसान हो गया हे।क्योंकि

  • यह सुविधा 2021 से पूरी तरह से भारत के रक्षा मंत्री ने अनलाइन लागू कर दी हे।
  • जिससे हमे CSD कैन्टीन के चक्कर ओर डिपो के चक्कर  लगाने  की जरूरत नही  हे।
  • अब  डिफेंस पर्सन चाहे वह रिटायर्ड हो या कार्यरत हो, अब उसे CSD canteen से कार, मोटर साइकिल आदि खरीदने के लिए छुट्टी लेने ओर चक्कर काटकर समय बरवाद करने की अवशकता नहीं हे।
  • CSD online सुविधा आने से आप अनलाइन ऑर्डर कभी भी बुक कर सकते हो ।
  • जेसे हम FLIPKART ओर amazon पर ऑडर बुक करते हे।
  • वही पूरा प्रोसीजर हमे कार, बाइक इत्यादि CSD से खरीद सकते हे।

                दोस्तों मे पूरा तरीका मे आपको step by step बताऊँगा ओर  निम्न तरीकों को फॉलो करना होगा ओर आपको अधिकतम 10 दिनों के भीतर आप CSD से कुछ भी खरीद सकते हे। ओर साथ मेँ आपको क्या क्या documents की जरूरत पड़ती हे वो सब की जानकारी ओर उनको आप डाउनलोड भी कर सकते हे (CSD canteen online Shopping )

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आपको निमलिखित जानकारी प्राप्त होगी 

  • HOW TO CREATE ACCOUNT AND LOGIN ON CSD CANTEEN SITE
  • HOW TO PURCHASE CAR AND BIKE THROUGH CSD
  • DOCUMENT REQUIRED FOR PURCHASING CAR/ BIKE THROUGH CSD
  • PROCESS FOR PURCHASING CAR AND BIKE THROUGH CSD
  • INDENT FORM DOWNLOAD
  • FINANCIAL CERTIFICATE DOWNLOAD

CSD CANTEEN ONLINE SHOPPING सुविधा मे हम निमलिखित सामग्री हम अनलाइन खरीद कर सकते हे।

  • 4 Wheelers
  • AIR CONDITIONER
  • AIR PURIFIER
  • LED/LCD/PLASMA
  • MICROWAVE OVEN
  • REFRIGERATOR
  • TWO WHEELER
  • WASHING MACHINE

 

उपर्युक्त आइटम खरीदने से पहले हमे CSD अनलाइन वेबसाईट पर जाकर account बनाना होता हे। जो की 3 working day मे सत्यापित(Approved) कर दिया जाता हे। उसके बाद आप काभी भी कोई भी आइटम अनलाइन बुक कर सकते हे । 

Why we should create an account ? अकाउंट बनाना क्यों जरूरी हे?

दोस्तों AFD की साइट पर अकाउंट बनाना बहुत जरूरी हे। भले ही आप हाल फिलहाल कुछ खरीदने के मूड मे नहीं हे। या आप सोच रहे हो। तो  आज ओर अभी afd की साइट पर अकाउंट बना लें। 

  • क्योंकि इसे account approved  होने मे समय लगता हे। मगर ये अधिकतम 3 कार्यदिवस के अंदर AFD द्वारा सत्यापित कर दिया जाता हे । 
  • आपको मैसेज ओर ईमेल द्वारा सूचित कर दिया जाता हे।
  • AFD साइट पर अकाउंट बनाना बिल्कुल मुफ़्त हे।
  • अगर आपके कार्ड या रिकार्ड मे कोई प्रॉब्लेम हे तो आपको समय रहते पता चल जाएगा। 
  • ओर आप उस प्रॉब्लेम को सुधारने का मौका मिल जाएगा ।

इसलिए आप आज ही AFD  पर अकाउंट बना ले। क्योंकि आगे चल कर उपर्युक्त आइटम अनलाइन ही प्रोसेस करना होगा। अकाउंट बनाने के लिए यंहा क्लिक करें

STEPI

FOR CSD AFD ONLINE 

HOW TO CREATE ACCOUNT  WITH CSD ONLINE SHOPPING WEBSITE केसे अकाउंट बनाए ?

सबसे पहले हमे CSD canteen की अनलाइन वेबसाईट पर जाए। अगर अपने अपना अकाउंट नहीं बनाया हे तो अकाउंट बनाएं  (https://afd.csdindia.gov.in) क्लिक करें 

अगर आपने अभी तक account नहीं बनाया हे तो आप new user registration पर क्लिक करे ओर अपनी Grocessory कार्ड का details भरकर account बनाए । 

Step – II 

CSD AFD ONLINE

USER NAME डालें

PASSWORD  डालें

CAPTCHA डालें

उसके बाद submit बटन पर क्लिक करें।

Step – III

CSD AFD ONLINE

6 अंकों का OTP दर्ज करें-

अकाउंट बनाते समय जो मोबाईल नंबर दर्ज किया हे। उसे नंबर पर OTP का मैसेज आएगा।

Step – IV

CSD AFD ONLINE

अब आपका account ओपन हो जाएगा ओर आप अब कोई भी आइटम चुन सकते हे। ओर check out कर सकते हे। या cart मे डाल सकते हे, ओर बाद मे check आउट के साथ पेमेंट कर सकते हे। 

DOCUMENT REQUIRED FOR ONLINE PURCHASING FOUR WHEELER  THROUGH CSD ?

जरूरी दस्तावेज अनलाइन कार या दो पहिया बहन बुक करने के लिए ?

  1. Indent form :-

     यह फोरम पर अपना detail भरकर  unit CO/ oic के द्वारा SIGN कराना होता हे। For download Indent form click here on this : Indent Form 

  2. Financial certificate : –

    इस CERTOFICATE को आपके DO/ platoon Cdr आदि के द्वारा साइन होता हे For download Indent form click here on this : Financial certifiacte

  3. TO whom certificate/ serving certificate:-
    Serving Certificate भी यूनिट के द्वारा ही साइन होता हे।

  4. Availability Certificate – 
    ये उपलबद्धता प्रमाण पत्र आपको Agency से मिलगा। जिस agency या showroom से आपको कार या समान खरीदना हे । आपको उस Agency से ही  Availability Certificate ले सकते हे। (इसके लिए हो सकता हे एजेंसी वाला बुकिंग Amount देना पड़े, जो returnable होता हे।)

उपर्युक्त दस्तावेज आपको pdf formate या फोटो खीचकर upload करना होता हे। 

नोट:- Retired भूतपूर्व सेनिक उपर्युक्त दस्तावेज के लिए अपने जिला सेनिक बोर्ड मे संपर्क करें। 

HOW MUCH TIME TAKE CSD TO COMPLETE ORDER DELIVERY ? कितना समय लगता हे ?

  • ACCOUNT APPROVED होने के लिए – 03 days 
  • check आउट करने ओर पेमेंट करने के बाद आपका LS ऑर्डर generate होता हे – अधिकतम 07 दिन

WHAT IS PAYMENT OPTION FOR PURCHASING CAR THROUGH CSD  -पेमेंट केसे करें 

CSD ONLINE पेमेंट हम निम्न तरीकों से कर सकते हे – 

  • Debit Card – डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको ट्रैन्सैक्शन चार्ज पी करना होते हे जो की लगभग 1-2 % होता हे। 
  • Credit Card – क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 18 % ट्रैन्सैक्शन चार्ज pay करना होता हे जो की सबसे ज्यादा होता हे। 
  • Online Banking – सबसे अच्छा, सस्ता ओर सरल तरीका हे जिससे हम बिना किसी extra चार्ज के अपना पेमेंट कर सकते हे। इस option मे कोई चार्ज नहीं देना होता हे। 
  • Direct bank transfer into bank account of CSD HO – ये ऑप्शन केवल उन उपभोक्ता के लिए हे जिनहोने down payment या लोन लिया हे वही बैंक मे जाकर अपने लोन मिलने के बाद डायरेक्ट CSD अकाउंट मे total  amount ट्रैन्स्फर कर दिया जाता हे। ओर स्लिप को हम payment ऑप्शन के दोरान अनलाइन अपलोड कर देते हे। जो 7 दिनों के अंदर लोकल सेल ऑर्डर निकलता हे। 

HOW YOU WILL KNOW ABOUT LS ORDER ?  LS ऑर्डर केसे आता हे। 

  •  CSD ONLINE BOOKING साइट पर अनलाइन पेमेंट करने के लगभग 7 दिनों की भीतर आपका लोकल सेल ऑर्डर Generate हो जाता हे। 
  • LS ORDER आप CSD online साइट पर चेक कर सकते हे। 
  • LS ORDER जब approved हो जाता हे । तब आपके registered मोबाईल नंबर  पर SMS  आ जाता हे। 

ACTION AFTER GETTING LOCAL SALE (LS) ORDER ? LS ऑर्डर के बाद की प्रक्रिया क्या होती हे ?

LS ऑर्डर का प्रिन्ट आउट निकाले बाद आपको अपनी स्टेशन कैन्टीन मे निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होता हे –

  1. Indent form
  2. Serving certificate
  3. financial certificate
  4. Canteen Grocessary card
  5. Adhar CARD
  6. PAN CARD
  7. Latest Salary Slip 
  8. Driving License 

उपर्युक्त दसतवेजों (Documents ) के साथ आपको CSD कैन्टीन मे जाकर रिपोर्ट करें।

उसके बाद वो आपको LS order पर कैन्टीन मैनेजर साइन करके उसे अप्रूव्ड कर देते हे।

ओर उसी LS ORDER को  आप एजेंसी मे जाकर अपनी कार/ दो पहिया बहन खरीद सकते हे।

बस आपको फिर वहाँ कोई पैसा नहीं देना होता हे। केवल RTO charges ओर insurance जो की आप direct  भी भुकतान  कर सकते हो। 

तो खरीदारी ओर CSD वेबसाईट पर account बनाने के लिए क्लिक करें । 

Who will help you ? 

CSD Help line Number for Query

सहायता के लिए संपर्क करें 

  • For query related to Registration –  0120 4699923
  • For General Query – 011 26181892
  • Email Address – Supdtafd@csdindia.gov.in

हो सकता हे ऊपर दिए गए नंबर पर संपर्क ना हो पाए तो आप whats app से भी पूछताछ कर सकते हो। नहीं तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे टाइप कर सकते हे। 

What is Whats app Number for csd helpline 

9321601308

 

दोस्तों आशा करती हूँ की आपको CSD Canteen online Shopping से खरीदारी करने की सारी जानकारी मिल गई होगी। फिर भी आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेन्ट बॉक्स मे टाइप कर करके पूछ सकते हे । 

 

 

24 thoughts on “CSD CANTEEN ONLINE SHOPPING केसे करें”

  1. मैने कुछ अमाउंट लोन से सीएसडी account mein paid kar diya और रिमेनिंग अमाउंट भी डिमांड कैंसल तो नही होगी pl reply

    Reply
    • अगर आपने पूरा अमाउन्ट अपने अकाउंट से paid किया हे तो कैन्सल नहीं होगा

      Reply
  2. सर मैं अपने खाते से जो की पी एन बी का है उससे ही लोन लिया है और बाकी अपने खाते से पुरा पेमेंट कर दिया है।
    11 मई 2022 को पेमेंट किया है। मेरा सेल आर्डर कब तक मिलेगा।
    WhatsApp noऔर कोई भी नं पर बात नहीं हो रही है ।

    Reply
    • राकेश जी, LS ऑर्डर रिलीज होने के लिये कम से कम 3-4 working day चाहिए। अगर आपने पूरा पेमेंट अकाउंट से किया हे तो आप Transaction id के साथ आप अपने डिपो ओर CSD हेल्पलाइन मे संपर्क कर सकते हे।

      Reply
  3. Hello Sir, mujhe bike online purchase karni hai, lekin mere joh ID generate hoga woh father ka he karna hai. Or authorised dealer se he cottaction Leni hai. Cottaction lene ke baad online site per jakar he book karni hai…….

    Reply
    • Rajesh ji LS order collect krne ke baad. Aap kabhi bhi apna items/ car/ bike showroom se le skte ho. bus showroom or apke uper nirbhar karega.

      Reply
  4. Sir Ji, LS order koi v collect kr skata hh. Apki sahmati ke sath. Pls use time se collect kr lena nhi to bahut chakkar padega.

    Reply

Leave a Comment