HOW BECOME DOCTOR

Spread the love

How Become Doctor डॉक्टर कैसे बने ?

दोस्तों  भारत जेसे विशाल देश मे डॉक्टर की जनसंख्या देश की जनसंख्या के हिसाब से काफी कम हे। इसलिए  डॉक्टर की बहुत अवशकता भी ज्यादा हे। ओर साथ मे डॉक्टर(How  Become Doctor) बनना एक अच्छा प्रोफ़ेसन  हे । हम सभी स्टूडेंट का कोई ना कोई सपना होता है ।

जिंदगी में कुछ करने का, कुछ बनने का जैसे इंजीनियर, टीचर, पायलट, डॉक्टर, एक्टर आदि  और उसी के अनुसार हम अपने आपको तैयार करते हे।

और हमारे माता-पिता भी यही आश रखते हुए हम पर पैसे खर्च करते हे।  कि उनका बेटा- बेटी  पढ़ लिख कर एक दिन डॉक्टर बने (How  Become Doctor in Hindi)

दोस्तों डॉक्टर बनना एक गर्व और सम्मान की बात तो है ही साथ में एक  पुण्य और संमाज सेवा का काम भी है। 

क्योंकि डॉक्टर हम सब लोगों के स्वास्थ्य का उपचार करते हैं। 

इसलिए उन्हें समाज सेवक भी कहा जाता है लेकिन डॉक्टर बनना इतना आसान नहीं है।  इसके लिए मेहनत करनी होती है। 

लेकिन याद रहे अगर हमें खुद पर भरोसा हे तो इस  दुनिया में कुछ भी संभव हे। 

डॉक्टर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता और तैयारी (Eligibility to become a doctor in Hindi)

1. 12वीं कक्षा को कम से कम 50 प्रतिश्त अंको के साथ पास करना

सबसे पहले हमें 10 वी कक्षा  पास करने के बाद (How to become the doctor after 10th), 11 वी कक्षा में बायोलोजी  सब्जेक्ट  लेना होगा। 

और अच्छे से  मेहनत करके 12 वीं में हर सब्जेक्ट (फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी) में  कम से कम 50% अंक पास करना होगा। 

क्योंकि डॉक्टर बनने के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए 50% अंक 12 वी कक्षा में प्रवेश के लिए अनिवार्य हे ।

और इसके  साथ -साथ में हमें इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना जरूरी है । 

            प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की अधिकतम आयु 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |

अनुसूचित जाति वह जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित अभ्यर्थी के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट देने का भी प्रावधान बनाया गया है |

(Entrance Exam for Doctor)

2. How become Doctor  – डॉक्टर बनने के लिए सबसे बड़ा पड़ाव-

दोस्तों प्रवेश परीक्षा NEET (द नेशनल इलिजीबिलिटी कम एंट्रेन्स टेस्ट ) एक ऐसा पड़ाव हे। 

जो कि सबसे कठिन माना जाता हैI जहां पर स्टूडेंट को  अच्छे मार्क्स लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। 

और अधिकांश छात्र हिम्मत हार जाते हैंI दोस्तों में बताना चाहूंगा की प्रवेश परीक्षा का सिलेबस दसवीं और बारहवीं कक्षा से लिया जाता है। 

अगर आप दसवी और बारहवीं कक्षा के फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों को अच्छी तरह से पड़ेंगे। 

और एग्जाम से पहले कम से कम नीट एग्जाम के पिछले 5 साल के एग्जाम पेपर को सॉल्व करेंगे। 

तो निश्चय ही आपका आत्मबिश्वास बढ़ेगा और आपको अपनी स्थिति का पता चलेगा। 

यदि फिर भी कहीं अगर आप को डाउट और कठिनाई होती है। 

तो आप  किसी कोचिंग और अच्छे क्रैश कोर्स आदि का सहायता ले सकते हैं। 

और  प्रवेश परीक्षा को अच्छे मार्क्स से पास कर सकेंगे |

3. द नेशनल इलिजीबिलिटी कम एंट्रेन्स टेस्ट (NEET) NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST  

2017 पहले राज्य और केंद्र की मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं अलग अलग हुआ करती थी|

लेकिन अब दोनों को हटाकर पुरे देश की लिए एक कॉमन एग्जाम ऑल इंडिया लेवल का जिसे NEET कहा जाता हे|

NEET परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए स्टूडेंट को 12वीं क्लास पास करना अनिवार्य होता है

लेकिन जो विद्यार्थी 12वीं क्लास की परीक्षा दे रहे हैं ,वे सब भी NEET परीक्षा में शामिल हो सकते हैं |

यदि आप प्रवेश परीक्षा पास  कर लेते हैं लेकिन MBBS में एडमिशन 12वीं क्लास पास होने बाद ही मिलेगा |

 

4. NEET मेडिकल परीक्षा का प्रारूप 

NEET प्रवेश परीक्षा में कुल 180 प्रश्न पूछे जाते हे जो की वैकल्पिक होते हे|

जिसमे 45 प्रश्न फिजिक्स और 45 केमिस्ट्री तथा 90 प्रश्न बायोलॉजी से पूछे जाते हे जिसमे हर प्रश्न 4 नंबर का होता हे कुल मिलाकर 720 मार्क्स का पेपर होता हे|

 

NEET परीक्षा परिणाम आने के बाद  हम कॉउन्सेल्लिंग में भाग लेते हे जो की रैंकिंग आधार पर होती हे। 

इसलिए हमें नीट परीक्षा में  ज्यादा से ज्यादा अंकों के साथ प्राप्त करना होगा तभी हम अच्छे से अच्छा कॉलेज और और मनचाही डिगरी चुन सकते हे। 

क्योकिं सबसे ज्यादा कम्पटीशन MBBS के लिए होता हे। 

और इस परीक्षा में हर साल 15 लाख स्टूडेंट भाग लेते हे और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग पहले केंद्र और फिर राज्य स्तर पर होती हे। 

जिसमे हमें दोनों  में भाग लेना चाहिए जिससे हमें मनचाहा कॉलेज और डिग्री चुन सकें काउंसलिंग में हम  कोई भी डिग्री चुन सकते हे। 

अगर हमारी प्रवेश परीक्षा में रैंकिंग अच्छी हे जैसे –

  • MBBS

    (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) – To become MBBS Doctor

  • BDS (Bachelor of Dental Surgery) – To become dental Doctor

  • BAMS (Bachelor of Ayurvedic medicine and Surgery) – To become Ayurvedic Doctor

  • BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery) – To become Homeopathic Doctor

 

5. How become a doctor in Hindi – मेडिकल कोर्स की अवधि और फीस
(Medical Fees and course duration)

 

 

Course How many year to become a doctor Fees
MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)   5 years 6 month including 01 year internship 20-25 Lac
BDS    (Bachelor of Dental Surgery)   4 Year 10-12 Lac
BAMS (Bachelor of Ayurvedic medicine and Surgery)   5 Years 6 month जिसमे 1 साल का इंटरशिप भी शामिल हे- 6-8 Lac
BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery)   5 Years 6 month जिसमे 1 साल का इंटरशिप भी शामिल हे 6-8 Lac

 

 

6. How become doctor without fee :-   

यदि आपको गवर्नमेंट कॉलेज मिलता हे तो आपको स्कालरशिप मिलेगा|जो आपके फीस के लगभग बराबर होगी

 

(पशु चिकित्सक) how  become a veterinary Doctor in hindi

                दोस्तों अगर आप भी एक पशुओ के डॉक्टर बनना चाहते है|

तो आप इसमें डिग्री और डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।

डिग्री के लिए आपको MBBS की तरह ही NEET प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद काउंसलिंग में भाग लेना पड़ेगा।

और उसी के अनुसार आपको कॉलेज चुनना होगा।

पशु चिक्तिश्क बनने के लिए योग्यता और प्रवेश परीक्षा सभी समान MBBS की तरह होगी |  

 

धन्यवाद इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए ओर आशा करता हूँ।कि आपको  इस पोस्ट पढ़ने से लाभ हो आपके सुझाव ओर सवाल आप कमेन्ट बॉक्स मे टाइप कर सकते हे। यदि आप ओर दूसरा करिअर चुनना चाहते हो तो क्लिक करें   

 

1 thought on “HOW BECOME DOCTOR”

Leave a Comment