benefits of atal pension yojana

Spread the love

Benefits of Atal Pension Yojana

what is Atal pension yojna

APY यानि Atal pension yojna इसको हम Atal pension scheme के नाम से भी जानते हे। अभी तक भारत मे केवल कुछ विशेष लोगों को ही पेंशन के हकदार होते थे। जेसे – सरकारी कर्मचारी, राजनेता आदि। मगर जब से Atal pension yojna लागू हुई हे। तब से कोई भी भारतीय नागरिक Atal pension yojna के तहत पेंशन का हकदार बन जाता हे। इस सरकारी योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब, मजदूर ओर निम्न वर्ग के लोगों को लाभ पहुचाना हे। तो अंत तक पढिए ओर जानिए benefits of atal pension yojana/ What Atal Pension Yojana

History of Atal pension yojna

  • ये योजना बित्तीय वर्ष 2015-16 मे बजट मे प्रस्तावित की गई
  • ये भारत सरकार द्वारा 01 जून 2015 से लागू की गई
  • भारत के प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर रखा गया।

Aim of Atal pension yojna

इस योजना का एक ही उद्देश्य हे गरीब, मजदूर ओर निम्न वर्ग के लोगों को लाभ पहुचाना ओर भारत सरकार 60 वर्ष आयु होने पर पेंशन की गारंटी लेती हे।

How does Atal pension yojnna works

  • सबसे पहले बैंक मे खाता account open खोलना।
  • पेंशन का चुनाव करना जेसे 1000/-, 2000/-, 3000/-, 4000/-, ओर 5000/- जो की 60 वर्ष के होने  आपको पेंशन के रूप मे हर महीने दी जाएगी
  • पेंशन के चुनाव के हिसाब से आपको अपने account मे पैसे जमा करने होंगे
  • आप अपने account मे हर महीने, तीन महीने या हर छह महीने मे अपनी किस्त भर सकते हे।
  • जिस दिन आपकी उम्र 60 वर्ष पूरी हो जाएगी उस दिन से आपको हर महीने अपने चुनाव के हिसाब से पेंशन मिलने शुरू हो जाएगी।

Feature of Atal pension yojna

  • ये (benefits of atal pension yojana)  एक सरकारी योजना हे।
  • 60 वर्ष पूरा होने पर पेंशन की गारंटी, आपको ओर आपके spouse (पति-पत्नी) को मिलेगी।
  • सब भारतीय नागरिकों के लिए
  • पति-पत्नी दोनों के देहांत के बाद जमा की गई राशि को nominee को वापस कर दी जाएगी।
  • टैक्स मे benefits

Income tax benefits on Atal pension yojna

इस योजना को लागू करते समय कोई टैक्स लाभ मे शामिल नहीं किया

Who can open the Atal pension yojna account

Eligibility for atal pension yojna

  • भारत के नागरिक होना चाहिए
  • आपकी उम्र 18 से 40 साल होना चाहिए
  • आपके पास saving account बचत खाता किसी भी बैंक या post office मे होना चाहिए
  • आधार कार्ड होना चाहिए

How many account can I open ?

  • आप केवल एक ही खाता खोल सकते हे।

Government contribution on Atal pension yojna

  • भारत सरकार ने अभी तक कोई योगदान की बात नहीं की हे। जिसकी जानकारी आप click करके जान सकते  हे। 

how much pension you will get

इस योजना मे आपको निम्न (benefits of atal pension yojana) पेंशन को चुन सकते हे जो की 60 वर्ष पूरा होने पर आपके खाते मे हर महीने जमा होगी।

  • 1000 प्रति महिना/ per month
  • 2000 प्रति महिना/ per month
  • 3000 प्रति महिना/ per month
  • 4000 प्रति महिना/ per month
  • 5000 प्रति महिना/ per month

Can you change pension and contribution frequency

आप किस्त contribution को change कर सकते हे जेसे महीने, तीन महीने की एक साथ किस्त या 6 महीने की एक साथ जमा कर सकते हे। लेकिन ये बदलाव आप साल मे एक बार ही कर सकते हे।

Intrest rate on Atal pension yojna

इस योजना मे जो पेंशन मिलती हे। उसमे निम्न formulae हे।

  • अगर आपको 1000 प्रति महिना/ per month पेंशन चाहते हे तो आपको कुल  170 000/-
  • 2000 प्रति महिना/ per month के लिए आपको कुल 3,40,000/-
  • 3000 प्रति महिना/ per month के लिए आपको कुल 5,10,000/-
  • 4000 प्रति महिना/ per month के लिए आपको कुल 6,80,000/-
  • 5000 प्रति महिना/ per month के लिए आपको कुल 8,50,000/-

जमा करने होते हे। 60 साल के बाद होता क्या हे? सरकार इस जमा की गई राशि पर आपको पेंशन व्याज के रूप मे हर महीने देगी। ओर जब आपकी death होने के बाद आपके spouse (पति-पत्नी) को पेंशन मिलेगी। ओर जब दोनों की डेथ हो जाएगी तो आपके nominee (आपके परिवार के सदस्य ) को जमा की गई राशि वापस कर दी जाएगी ओर आपका खाता बंद हो जाएगा।

 

दोस्तों उम्मीद करती हूँ कि आपको ये (what atal pension yojana)जानकारी अच्छे से समझ मे या गई हो ओर आशा करती हूँ कि इसे जरूरत मंद लोगों को जरूर साझा करे ओर share करें। ओर भी अन्य सरकारी योजना को जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिकल करें जेसे सुकन्या समृद्धि योजना ,किसान विकास पत्र योजना आदि 

Sukanya samriddhi account scheme

interest on kisan vikas patra

1 thought on “benefits of atal pension yojana”

Leave a Comment