interest on kisan vikas patra

Spread the love

Interest on Kisan Vikas Patra

किसान विकास पत्र योजना 

किसान विकाश पत्र यानि KVP एक प्रकार की सरकारी  योजना हे। जो की आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक मे पैसे जमा करने पर मिलती  हे। दोस्तों आजकल के इस मंहगाई के जमाने मे पैसे को सही जगह invest करना चाहते हे वो वी बिना कोई risk के तो Kisan Vikas Patra  scheme एक सबसे अच्छी योजना हे। इस योजना (interest on kisan vikas patra) के तहत जमा की गई राशि पर 6.9 % ब्याज दर से 124 महीनों मे दों गुना हो जाती हे। जो की वर्तमान नियम के अनुसार हे। ये स्कीम/ योजना भारत सरकार द्वारा 2014 से फिर से लागू कर की  हे।

अगर एप अपना पैसा saving account मे रखते हो तो उस पर आपको ज्यादा से ज्यादा 4.0% की ब्याज दर (intrest rate) जो की Kisan Vikas Patra  scheme से काफी kam हे। 

How Kisan Vikas Patra  scheme work 

किसान विकाश पत्र केसे काम करता हे?

  • आपको किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस मे कुछ पैसा/ lum sum amount जमा करना होता हे। उसके साथ इस योजना के तहत आपको इसका प्रमाण पत्र/ certificate मिलेगा।
  • जमा की गई राशि / रुपया 124 महीनों मे दों गुना हो जाएगी 
  • समय अवधि पूरा होने पर आपको सर्टिफिकेट उसी बैंक / पोस्ट ऑफिस मे जमा करके आप दों गुण पैसा ले सकते हे।

उदाहरण के लिए

  • आपने पोस्ट ऑफिस/ बैंक मे 1 लाख रुपये जमा किए। जमा करने पर बैंक / पोस्ट ऑफिस आपको 1 लाख रुपये का प्रमाण पत्र भी जारी करेगा।
  • समय अवधि ( 10 साल ओर 4 महीने ) पूरा होने पर आप उसी बैंक / पोस्ट ऑफिस मे जाकर वो certificate जमा करते हे तो आपको 2 लाख रुपये मिल जाएंगे। जो की जमा की गई राशि का दों गुण हो गया।

FEATURE OF Kisan Vikas Patra 

किसान विकाश पत्र की विशेषता

  • ये एक सरकारी योजना हे।
  • एक सुरक्षित योजना हे। इस योजना पर बाजार के उतार चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ेगा। 
  • इसके तहत समय अवधि पूरा होने पर आपको दों गुना पैसा जरूर मिलेगा।
  • KVP (Kisan Vikas Patra) प्रमाण पत्र / certificate से आप लोन के लिए आवेदन करके लोन भी ले सकते हे।

INCOME TAX BENEFITS ON Kisan Vikas Patra

किसान विकाश पत्र पर income tax के फायदे

  • इस योजना के तहत income टैक्स मेँ कोई छूट प्रदान नहीं की गई हे।
  • ओर जो भी interest (ब्याज) इस योजना के तहत मिलता हे। वो भी source of income मे जुड़ेगा।
  • अर्थात वह टैक्स मे कोई छूट नहीं हे।
  • आप अपना income tax अपने tax slave के हिसाब से भरें।  

WHO CAN OPEN ACCOUNT IN Kisan Vikas Patra Scheme 

किसान विकाश पत्र के लिए कों खाता खोल सकता हे?

  • केवल भारतीय नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते हे।
  • कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो।
  • माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे के नाम से इस योजना का लाभ ले सकते हे।
  • कोई भी नाबालिक जिसकी उम्र 10 साल से ज्यादा हो।
  • इस योजना मे 3 व्यक्ति एक साथ मिलकर खाता खोल सकते हे।
  • आप कितने भी certificate अर्थात कितनी बार भी पैसे जमा करके सर्टिफिकेट ले सकते हे।

Where we can open Kisan Vikas Patra account 

किसान विकाश पत्र के लिए कहा खाता खोल सकते हे।

  • पोस्ट ऑफिस (form के लिए click करें )
  • सरकारी बैंक (जेसे SBI, PNB, CBI, BOI आदि )
  • कुछ कमर्शियल बैंक (जेसे HDFC, ICICI, AXIS आदि) मेँ भी आप इस योजना के लाभ ले सकते हे।

How do you open account Kisan Vikas Patra account

किसान विकाश पत्र के लिये केसे खाता खोलें ?

  • KVP सर्टिफिकेट आप नगद पैसे देकर भी ओर चेक भी जमा कर सकते हे।
  • इस योजना के लिए बैंक मे खाता होने जरूरी नहीं हे।
  • लेकिन जब आपके सर्टिफिकेट की समय अवधि पूरी हो जाएगी। तो उस समय पैसा सीधा आपके खाते account मे जमा हो जाएगा

Document required for Kisan Vikas Patra Yojana 

किसान विकाश पत्र  योजना के लिये के महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदन प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Deposit limit for Kisan Vikas Patra Yojana

किसान विकाश पत्र के लिए कितनी

  • इस योजना मे पैसे जमा करने की कोई लिमिट नहीं हे। आप कितना भी पैसे जमा कर सकते हे।
  • लेकिन कम से कम आपको 1000 रुपये जमा करना होता हे।

kisan vikas patra maturity period

समय अवधि

  • इस योजना की जो maturity period (समय अवधि) समय -समय पर बदल सकती हे।  फिलहाल योजना के तहत जमा की गई राशि 10 साल 4 महीने मे दों गुना हो जाती हे।

 

INTREST RATE ON KVP

interest rate (ब्याज दर )

  • KVP की interest rate (ब्याज दर ) वर्तमान मेँ9 % हे।
  • interest rate (ब्याज दर ) समय समय पर भारत सरकार द्वारा बदलती रहती हे।
  • एक बार आपने खाता खुला कर पैसे जमा कर दिए फिर उसके बाद interest rate (ब्याज दर ) नहीं बदलती हे। चाहे सरकार interest rate (ब्याज दर ) कम करे या ज्यादा।

LOSS OF CERTIFICATE 

  • अगर आपसे KVP का सर्टिफिकेट खो जाता हे। तो आप duplicate प्रमाण पत्र बैंक मे जाकर ले सकते हे।
  • अगर आपको सर्टिफिकेट नंबर आपकी पास बुक मे हे। ओर पास बुक खो जाती हे। तो आप दूसरी पास बुक आवेदन दे कर ले सकते हे।

PRE MATURE CLOSURE

समय से पहले योजना को बंद केसे करे

2 साल ओर छह महीने (2.5 years) के बाद आप कभी भी इस योजना को बंद करके अपना पूरा पैसा कहते मे से निकाल सकते हो।

इसके लिए आपको अपने certificate (प्रमाण पत्र) को वापिस अपने बैंक मे वापिस देना (surrender) होगा।

यदि आपको पास बुक मिली हे तो उसे वापस जमा (surrender) करना होता हे।

 

kisan vikas patra ACCOUNT TRANSFER

KVP योजना का खाता हम एक बैंक से दूसरी बैंक मे transfer कर सकते हे।

यदि आपका खाता पोस्ट ऑफिस मे हे तो भी आप एक से दूसरे पोस्ट ऑफिस मे अपने कहते को transfer कर सकते हे।

इस योजन के तहत आप पोस्ट ऑफिस से बैंक ओर बैंक से पोस्ट ऑफिस मे भी अपने खाते को transfer कर सकते हे।

KVP certificate (प्रमाण पत्र) को भी हम एक से दूसरे व्यक्ति के नाम भी कर सकते हे। मगर जो पैसे का लेने दें जिस माध्यम से हुआ था वो समान रहेगा। जेसे certificate/passbook/ online mode

 

 

दोस्तों आशा करती हूँ कि किसान विकास पत्र (interest on kisan vikas patra) से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको पसंद आई हो तो आप इस जानकारी को अन्य लोगों को भी शेयर करें। जिससे वो भी इस योजना के लाभ उठा सकें। अगर आप ओर भी इस प्रकार की योजना के बारें मे जेसे सुकन्या समृद्धि योजना आदि सरकारी योजना के बारें मे जानने के लिए क्लिक करें 

 

 

3 thoughts on “interest on kisan vikas patra”

Leave a Comment