National pension system in SBI

Spread the love

National pension system in SBI

भारत सरकार ने बर्ष 2004 से भर्ती होने वाले सभी सरकारी कर्मचारीयों की पेंशन को बंद कर दिया केवल भारतीय सेना को छोड़कर। फिर सरकार ने नैशनल पेंशन योजना को लागू किया। यह एक भारत सरकार द्वारा चलाई गई पेंशन स्कीम हे। ओर जिसका लाभ कोई भी भारतीय नागरिक retirement सेवानिव्रत के पश्चात ले सकता हे। पहले ये केंद्र सरकार के कर्मचारीयों के लिए लागू फिर बाद मे सभी के लिए लागू कर दी। तो आइए जानते हे नैशनल पेंशन योजना (national pension system in SBI) के बारें मे विस्तार से।

What is NPS

  • NPS को हम new pension scheme के नाम से भी जानते हे।
  • NPS एक प्रकार की बचत योजना हे। इसमे हम थोड़े- थोड़े पैसे retirement तक या 60 साल तक जमा करते हे। उसके बाद उसका कुछ हिस्सा हम निकाल सकते हे। ओर बचे हुए पैसों पर हमे ब्याज के रूप मे पेंशन मिलती हे। अर्थात जितना ज्यादा जमा करेंगे उसे के हिसाब से हमें पेंशन मिलेगी ।
  • इस योजना मे हमे एक निश्चित ब्याज नहीं मिलता हे। जैसे अन्य सरकारी योजना सुकन्या समृद्धि योजना , अटल पेंशन योजना आदि मे मिलता हे।

History of NPS

  • National pension scheme सबसे पहले केंद्र सरकार ने वर्ष 01 जनवरी 2004 मे अपने कर्मचारी के लागू किया। फिर बाद मे 01 मई 2009 सभी भारतीयों के लिए लागू कर दिया।
  • वर्तमान मे यह योजना सभी सरकारी कर्मचारी के लिए अनिवार्य हे। हालांकि जो गैर सरकारी (private ) विभाग के लिए यह योजना अनिवार्य नहीं हे।

 How NPS works

  • इसके लिए आपको NPS account खोलना पड़ेगा। या आप जहां नौकरी करते हे उस संस्था के द्वारा भी खाता खोल सकते हे। कोई – कोई संस्था अपने कर्मचारी के इस खाते मे कुछ पैसे योगदान करते हे।
  • इस खाते मे आपको 60 साल उम्र तक पैसे जमा करने होते हे।
  • 60 वर्ष पूरा होने पर आप अधिकतम 60 प्रतिशत पैसा निकाल (withdrawal) सकते हे। बचे हुए 40 प्रतिशत पैसे आपके NPS फंड मे जमा हो जाएंगे। ओर आपको पेंशन स्कीम के हिसाब से आपको हर महीने पेंशन मिलेगी।
  • आपकी death होने पर पेंशन आपकी पति-पत्नी को मिलेगी।

दोनों के death होने पर पेंशन फंड मे जमा राशि आपके nominee(वारिस) को वापस कर दी जाएगी।

Feature of NPS

  • यह एक सरकारी योजना हे
  • कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता हे ।
  • अपने हिसाब से योजना के विकल्प को चुन सकता हे ।
  • लंबे समय तक इन्वेस्ट करने के पक्षयात एक अच्छे रिटर्न मिल सकता हे ।
  • इस योजना मे सेक्शन 80 C के तहत टैक्स (Income tax)  मेँ भी छूट हे ।

Who can join NPS

  • कोई भी भारतीय या NRI (जो भारतीय दूसरे देश मे रहते हे) जिसकी उम्र 18 से 70 साल तक हो। पहले ये योजना 65 साल तक ही था। जिसको बढ़ाकर 70 साल कर दिया गया हे।  
  • अगर आप अपने किसी ओर फंड जेसे प्रोविडेंट आदि मे पैसे जमा करते हे तो भी आप इस योजना का लाभ ले सकते हे

नोट- ये फंड दूसरे अन्य फंड से अलग हे।

  • अगर आप इस योजना को 60 साल की उम्र मे लेते हो तो आपको 75 उम्र तक पैसे (किस्त) जमा करने होते हे।

How do you open NPS account

  • NPS account आप किसी भी सरकारी ओर अधिकतम गैर सरकारी बैंक मे खोल सकते हे।
  • नपसखट खोलने के लिए आपको निम्न documents की आवश्यकता होती हे -:
  • इसके लिए आपको आवेदन पत्र (application form) भरना होता हे
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र (वोटर कार्ड, पेन कार्ड आदि )
  • पते के लिए प्रमाण पत्र (जेसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि)

आप इस खाते को SBI बैंक (National pension system in SBI) मे खोलना उचित रहेगा 

Can I open two NPS account

  • नहीं आप केवल एक ही अकाउंट खोल सकते हे। वेसे भी दों खाता खोलने पर भी कोई फायदा नहीं हे। इससे बेहतर हे की आप एक अकाउंट मे ज्यादा पैसे जमा कर सकते हे।

Contribution limit of NPS

  • NPS के लिए आपको कम से कम आपको 1000 रुपये खाता खोलते समय जमा करने होते हे।
  • अधिकतम पैसे जमा करने की कोई निर्धारित सीमा नहीं हे। आप कितने भी पैसे जमा कर सकते हे।

Transaction charge

  • खाता खोलते समय
  • वार्षिक खाता रखरखाव charge
  • हर लेन-देन पर आपको charge देना होगा
  • कोई भी जानकारी को बदलने ले लिए charge देना होता हे जेसे पता बदलना, nominee को बदलना आदि।

Who regulate NPS

Where does NPS invest

  • NPS आपका पैसा equity funds अर्थात शेयर मार्केट मे इन्वेस्ट करता हे जो की इस प्रकार हे:-
  • High return, high risk
  • Medium risk, medium return
  • Low return, low risk

अर्थात हम ये कह सकटे हे कि जितना जोखिम उतने पैसे आपको मिलेंगे। ये स्कीम (National pension system in SBI) एक प्रकार से mutual funds की तरह हे। 

 

आशा करती हूँ कि आपको बेहतर जानकारी मिली होगी। ओर खाता खोलने से पहले बेंक से प्रदान की गई जानकारी को उचित जानकारी माने। क्योंकि हर दिन नियमों मे बदलाब होता रहता हे। 

 

Leave a Comment