Sukanya samriddhi account scheme

Spread the love

Sukanya samriddhi account scheme

(सुकन्या समृद्धि योजना)

SSY या SSA यानि sukanya samriddhi account scheme (सुकन्या समृद्धि योजना) एक प्रकार का बचत खाता हे। ये योजना भारत सरकार ने 22 जनवरी 2015 से लागू की। जिसका मुख्य उद्देश्य ‘बेटी बचाओ ओर बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत जारी किया। ये योजना सिर्फ बेटियों के लिए हे। जिससे खाते में उचित ब्याज मिलने के बाद, जमा राशि को 18 बर्ष की उम्र पूरी होने पर, बेटियों की शादी या उच्च शिक्षा के लिए अभिभावक उस जमा धन राशि को प्रयोग कर सके। जिससे माता- पिता पर कम बोझ पड़े ओर उनको अपनी बेटी बोझ न लगे । तो आइए दोस्तों सुरुआत करते हे इस योजना से जूसी हुई बहुत सारी जानकारी जेसे –

Sukanya Samriddhi account benefits 

सुकन्या समृद्धि योजना खाता क्यों खुलवाना चाहिए

  • दोस्तों खाता खुलवाने का सबसे बड़ी बात तो इसमें fix return मिलता हे। ओर इसको हम 18 साल से पहले पैसे नहीं निकाल सकते (केवल कुछ ही परिस्थिति मे निकाल सकते हे) जिससे हमे समय पर एक साथ पूरा ओर ज्यादा पैसा जरूरत के समय काम आता हे।
  • इसमे जो (interest) ब्याज मिलता हे वो compound intrest होता हे जिसको हम ब्याज के उपेर भी ब्याज भी कह सकते हे
  • अगर आप 1000 रुपये महीने की 5 तारीख से पहले जमा करते हे तो आपको महीने के अंत पर उस 1000 रुपये पर भी ब्याज मिलेगा।
  • टैक्स मे भी section 80 C के तहत छूट का प्रावधान हे। जो की 1.5 लाख रुपये तक हे।
  • जब पैसा हो तभी कम से कम 100 रुपये जमा कर सकते हे
  • अगर आप मध्यम या गरीब परिवार से हे तो आपको ये अकाउंट जल्दी से जल्दी खुलवाना चाहिए
  • जब आपके पास पैसे तो तब आप जमा कर सकते हे। (daily, monthly, annually)

Sukanya Samriddhi yojana benefits

केसे आपको मिलेंगे 15 लाख रुपये

अगर आप अपनी बेटी के sukanya samriddhi account scheme (सुकन्या समृद्धि योजना) खाते मे हर महीने 3000 रुपये नियमित रूप से 15 साल तक जमा करते रहोगे तो आपको 18 साल पूरे होने पर कम से कम  15 लाख रुपये अवश्य मिलेंगे। जो आपको बहुत लाभ पहुचाएगा। इतना ब्याज दर अभी किसी भी योजना मे नहीं मिल रहा हे । 

दोस्तों मेरा मानना हे कि आप अपनी बेटी के नाम से Sukanya Samriddhi Yojana (सुकन्या समृद्धि योजना) account जरूर open करें। क्योंकि जब बेटी बड़ी होती हे तब उसकी शादी ओर पढ़ाई मे बहुत पैसे खर्च होते हे। इसलिए भले ही आपके पास कम पैसे हो आप कम पैसे से शुरुआत जरूर केरें। 

 

Intrest rate on Sukanya Samriddhi account

सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर

  • सबसे खास बात इस योजना के तहत (compound intrest )चक्रबति ब्याज मिलता हे
  • अभी फिलहाल मे बार्षिक ब्याज दर 7.6 % हे
  • बार्षिक ब्याज दर समय समय पर भारत सरकार द्वारा बदलती रहती हे।
  • SSA योजना पर जो ब्याज मिलता हे। वह त्रेमासिक होता हे। जो की 01 अप्रैल 2016 से लागू हे।
Financial Year (साल)
Interest  rate (ब्याज दर )
अप्रैल 1, 2014 9.1%
अप्रैल 1, 2015 9.2%
अप्रैल 1, 2016 -June 30, 2016 8.6%
1 जुलाई , 2016- 30 सितमबर, 2016 8.6%
1 ऑक्टोबर , 2016-31 दिसम्बर , 2016 8.5%
1 जनवरी , 2018 – 31 मार्च , 2018 8.3%
1 अप्रैल , 2018 -30 जून , 2018 8.1%
1 जुलाई , 2018 -30 सितमबर , 2018 8.1%
1 ऑक्टोबर , 2018 – 31 दिसम्बर , 2018 8.5%
1 जुलाई , 2016 8.4%

Feature of sukanya samriddhi account scheme

सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषता

  • ये स्कीम केवल लड़कियों के लिए
  • ये भारत सरकार की योजना हे। जिसमे कोई धोखा धड़ी का सवाल नहीं हे।
  • इसमे जो ब्याज मिलेगा वह फिक्स हे जो की किसी भी समय या बाजार भाव पर निर्भर नहीं हे। अर्थात safe for guarantee returns
  • इस योजना के तहत हमे 80c के तहत income tax मे भी छूट मिलती हे।
  • किसी भी सरकारी बैंक मे या पोस्ट ऑफिस मे हम इस योजना के लिए आवेदन दे कर खाता खुलवा सकते हे।

 

Rules of Sukanya Samriddhi account

सुकन्या समृद्धि योजना नियम

  • बेटी की उम्र 0 से 10 साल होना चाहिए। इस समय के दोरान हम कभी खाता खुलवा सकते हे।
  • Sukanya Samriddhi Yojana (सुकन्या समृद्धि योजना) खाता खुलवाते समय आपको कम से कम 250 रुपये जमा करने होते हे।
  • साल मे अधिकतम 1.5 लाख रुपये ही जमा कर सकते हे।
  • जो की 1 अप्रैल से 31 मार्च के बीच जमा कर सकते हे।
  • आपको हर साल कम से कम 250 रुपये जमा करने होते हे नहीं तो आपका account बंद भी हो सकता हे। जो की 15 साल तक करना अनिवार्य हे।

Tax saving scheme on Sukanya Samriddhi account

टैक्स मे छूट

  • 01 अप्रैल 2020 से आयकर मे छूट old tax ओर new tax scheme के तहत मिलेगी जो की इस परकर हे।
  • जमा की गई धन राशि सेक्शन 80 C के तहत लागू होगी
  • ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगेगा

 

Eligibility to open account Sukanya Samriddhi account

खाता खुलवाने के लिए योग्यता

  • लड़की की उम्र 10 साल से कम होना चाहिए
  • माता -पिता का संबद्ध कानूनी तोर पर होना चाहिए यदि बेटी को गोद लिया हो ।
  • कम से कम साल मे 250 रुपये जमा करने होते हे। नहीं तो अकाउंट बंद भी हो सकता हे
  • account खुलवाते समय 250 रुपये जमा करने होते हे।

Document required to open account Sukanya Samriddhi account

कागज की जरूरत

  • बेटी के जन्म का प्रमाण पत्र
  • माता या पिता का पहचान पत्र (Pan card, Voter id, driving license etc) 
  • माता या पिता का निवास  (Address proof)  प्रमाण पत्र
  • जब बेटी की उम्र 18 साल हो जाती हे तो वह account  मे लेन-देन कर सकती हे।

Where to open Sukanya Samriddhi account

 खाता कहाँ खुलवाएं

  • किसी भी बैंक मे जो सरकार के द्वारा प्रमाणित हो जेसे- SBI, PNB, CBI, HDFC आदि
  • किसी भी पोस्ट ऑफिस मेँ
  • खाता खुलने के बाद आपको पास बुक मिलेगी जिसमे आप के अकाउंट की पूरी जानकारी होगी।

How many account can be open together?

कितने खाते खोल सकते हे?

  • केवल एक ही खाता (SSA) एक बेटी के नाम से खुलवा सकते हे
  • अधिकतम दों अकाउंट खोल सकते हे जो की दों बेटी के नाम होना चाहिए
  • आप दों से भी ज्यादा खाता खुलवा सकते हे लेकिन हर बेटी के नाम पर केवल एक ही account खुलेगा।

How much money can be deposited together

कितने पैसे जमा कर सकते हे

  • हम प्रत्येक साल अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हे
  • जो की हम कितने बार भी कर सकते हे। या एक बार मेँ भी कर सकते हे।
  • साल मे एक बार कम से कम 250 रुपये जमा करना अनिवार्य हे नहीं तो अकाउंट बंद भी हो सकता हे।

पैसा केसे जमा करें

  • SSA (sukanya Samriddhi account)

    योजना के तहत हम 4 प्रकार से पैसा जमा कर सकते हे

  1. नगद
  2. चैक
  3. Demand ड्राफ्ट
  4. Online ट्रांसफर
  5. IPPB (पोस्टल बैंक) के माध्यम से online 

अधिकतम राशि एक लाख पचास हजार मात्र जमा कर सकते हे।

Can we transfer sukanya samriddhi account scheme

खाता ट्रैन्स्फर करना

  • जी हाँ
  • हम SSA अकाउंट को अपनी सुविधा के अनुसार एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच मे ट्रांसफर कर सकते हे।
  • इसके लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस मे आवेदन देना होता हे।
  • अगर आपका अकाउंट पोस्ट ऑफिस से किसी भी बैंक या बैंक से पोस्ट ऑफिस मे ट्रांसफर कर सकते हे।
  • अकाउंट ट्रांसफर के समय आपका कोई फीस नहीं लगती हे
  • अगर आप किसी बिना कारण के अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हो तब आपको 100 रुपये शुल्क देना होता हे ।

NOTE-: बैंक या पोस्ट ऑफिस मे खाता खुलवाते समय दिशा/ निर्देश जरूर पढ़ें 

दोस्तों अगर आशा करती हूँ कि  sukanya samriddhi account से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी। इसे जरूरत मंद लोगों को जरूर share करें ओर अन्य सरकारी योजना जेसे किसान विकाश पत्र के लिए click करें 

धन्यवाद !

 

 

 

5 thoughts on “Sukanya samriddhi account scheme”

Leave a Comment