Agniveer scheme salary

Spread the love

  Agniveer scheme salary and feature

जैसा कि हम सब जानते हे कि भारत सरकार ने अग्निपथ (Agnipath) एक नई योजना सुरू कर दी हे। इसके तहत अब सभी सेनिकों की भर्ती चाहें वह आर्मी, नेवी या फिर वायुसेना की भर्ती क्यों ना हो। अब सभी उम्मीदवार को रक्षा मंत्रालय अग्निपथ (Agnipath) योजना के तहत भर्ती किया जाएगा। भर्ती होने के बाद उन जवानों को अग्निवीर (Agniveer) के नाम से जाना जाएगा। तो सुरुआत करते हे इस योजना (Agniveer scheme salary)से जुड़ी बहुत सारी विशेषताएं ओर इससे जुड़ी मुख्य बातें।

Feature of Agnipath Scheme

  • सभी अग्निवीरों का प्रारम्भिक कार्यकाल 4 वर्षों का होगा।
  • महिला ओर पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हे।
  • 4 वर्षों का कार्यकाल पश्चात रिक्त पदों ओर आपकी प्रदर्शन के आधार पर आपका फिर से स्थायी रूप मे चुनाव हो सकता हे। मगर इसकी कोई गारंटी नहीं होगी।
  • चार साल के बाद अधिकतम चयन 25 प्रतिशत होगा
  • सेना मे स्थायी चयन अग्निवीरों का हक नही माना जाएगा
  • जिन उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम हे। उन्हे माता -पिता के द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ सहमती प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
  • चार साल के बाद अगर आपका आगे सेना मेँ चयन नहीं होता हे तो आपको बिना पेंशन के retired कर दिया जाएगा

Eligibility for Agniveer entry  

  • आप की उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच मे होना चाहिए
  • भारत का नागरिक होना चाहिए
  • शारीरिक ओर मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य हे।
  • कम से कम 10वी या (10+2) वी कक्षा पास होना चाहिए

Feature of Agniveer scheme 

4 साल के दोरान:-

  • 4 साल के दोरान आपको हर साल एक महीने की छुट्टी मिलेगी
  • आपके सारे भत्ते (Allowances) समान रहेंगे
  • आपको सैलरी निम्न प्रकार से दी जाएगी

Agniveer scheme salary

साल

कुल सलरी प्रति महीना

हाथ मे मिलने वाली सैलरी

फंड मे जमा होगी

सरकार द्वारा फंड मे जमा होंगे

पहली साल

30,000

21,000

9,000

9,000

दूसरी साल

33,000

23,100

9,900

9,900

तीसरी साल

36,500

25,550

10,950

10,950

चौथी साल

40,000

28,000

12,000

12,000

जब आप चार साल बाद retirement होगा उस समय आपको हाथ मे मिलने वाली सैलरी के अलावा आपको करीब 11 लाख 75 हजार रुपये सेवा निधि के रूप मे दिया जाएगा।

सेवा निधि : ये आपके द्वारा जमा की गयी राशि हे जिस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

नोट-: अग्निवीरों को चार बाद कोई gratuity ओर पेंशन के हकदार नहीं होंगे।

  • कैन्टीन ओर मेडिकल सुविधा : अग्निवीरो को कैन्टीन ओर मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी।
  • नौकरी छोड़ना:- एक बार यदि अग्निवीर मे चुन लिए जाते हो तो आप बीच मे नौकरी नहीं छोड़ सकते हो आपको अपना चार साल कार्यकाल पूरा करना ही होगा। कुछ विषेश परिस्थिति मे आपको नौकरी छोड़ने के अनुमति मिल सकती हे।
  • बीमा योजना: – चार साल के दोरान आपको 48 लाख रुपये का जीवन बीमा भी मिलेगा।
  • खाना ओर रहना विलकुल फ्री होगा
  • आपको यूनिफॉर्म जेसी तमाम सुविधा भी मुफ़्त मे मिलेगी

4 साल के बाद  (after retirement)

  • 4 साल पक्षयात आप retired होते हे तो आपको पेंशन नहीं मिलेगी
  • आपको सैलरी के अलावा करीब 11 लाख 75 हजार रुपये सेवा निधि के रूप मे दिया जाएगा। जो की आपके भविष्य मे आपके बहुत काम आएगा
  • आपको सरकारी नौकरी जेसे, राज्य पुलिस, पेरामिलटरी फोर्स आदि मे कोटा दिया जाएगा। कुछ राज्यों ने अभी से घोषणा कर दी हे।
  • आपको एक अलग से प्रोफाइल मिलेगी। जो कि न सिर्फ सरकारी वल्की प्राइवेट जॉब मे भी फायदा मिलेगा।
  • आपको सेना द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
  • आपको एक अनुशासित व्यक्ति/ महिला कह जाएगा
  • आपके पास एक अच्छी personality होगी।
  • आपको खुद पर भरोसा होगा। ओर मेहनत करने का जज्बा होगा।

Selection procedure for agnipath (Agniveer scheme salary and feature)

चयन प्रक्रिया

  • अग्निवीर की चयन प्रक्रिया पहले की तरह समान रहेगी इसमे कोई बदलाव नही हे। जेसे
  • शारीरिक दक्षता
  • मेडिकल
  • लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार
  • आपकी उम्र 17.5 साल से 21 साल के बीच होना चाहिए

Note- पिछले तीन साल से कोविड-19 की बजह से सेना की भर्ती रोक दी गयी थी। इसलिए फिलहाल अग्निवीर के लिए आधिकतं आयु 23 वर्ष कर दी गयी हे।  बाकी सभी योग्यता सामान रहेगी।

  • ये सब होने के बाद मेरिट लिस्ट आएगी
  • मेरिट मे नाम आने के बाद आपको joining date के अनुसार ट्रैनिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। 

चार साल बाद (after agniveer) :

अगर आपको चुन लिया जाता हे 

  • अगर आपको चुन लिया जाता हे। तो अपको सेना मे नियमित (permanent) कर दिया जाएगा ओर आपको सारी सुविधा, promotion ओर पेंशन के हकदार हो जाएंगे।
  • आपको ऑफिसर बनने का भी मौका मिलेगा । इसके लिए आपको SSB पास करना होगा। जो कि intrenal scheme के तहत होगी। जेसे ; ACC, CW, AFCAT

नोट – अगर आपको permanent कर दिया जाता हे तो आपकी नौकरी फिर से कम से कम 15 साल कर दी जाएगी। ओर आपको वर्तमान नियम के अनुसार सुवेदार मेजर तक प्रमोशन मिल सकता हे।

तो आइए हम जानते हे कि कब हमे इसके लिए आवेदन करना हे।

इस योजना के लिए आवेदन के लिए आपको तीनों भारतीय सेना के वेबसाईट पर जाकर आवेदन ओर notification डाउनलोड कर सकते हे । 

Agnipath scheme (Agniveer scheme salary)  के लिए आवेदन करने से पहले notification जरूर पढ़ लें। तथा उसी को अंतिम जानकारी समझें। दोस्तों उम्मीद हे कि आपको उपर्युक्त जानकारी पसंद आई होगी। ओर आज से ही पूरा मेहनत करना सुरू कर दें। क्योंकि competition तो अन्य सरकारी की तरह ही होगा। 

 

 

 

 

 

 

 

2 thoughts on “Agniveer scheme salary”

Leave a Comment