HOW BECOME PILOT IN INDIA
HOW BECOME PILOT IN INDIA ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्हें हवा में उड़ना अच्छा नहीं लगता होगा और अधिकांश लोगो ने बचपन में जरूर हवाई जहाज़ के खिलोने से खेला होगा। मगर कुछ सपने को हकीकत में बदल देते हैं। और पंख लगा कर तो नहीं उड़ते मगर पायलट बंद कर जरूर उड़ते हैं लेकिन दोस्तों पायलट बनना (HOW BECOME PILOT IN INDIA ) इतना आसान नहीं है। क्योंकि
- इस दुनिया में अगर आप कुछ भी पाना चाहोगे तो कहीं ना कहीं मेहनत तो करनी पड़ेगी
- और खासकर पायलट बनने के लिए आपको एक मोटी रकम की भी जरूरत पड़ती है।
तो आइए दोस्तों शुरुआत करते हैं पायलट कैसे बने, क्या तरीका इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें
दोस्तों एक कहावत तो सुनी होगी जहां चाह है वहां का है (Where there is a will there is a way) अगर आप में लगन और पैसे हे तो आप पायलट बन (Become pilot) सकते हे।
सबसे पहले पायलट बनने के लिए हमें दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद 11वीं और 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट को चुनना होगा।
इसके लिए हमें पहले से ही अपने आप को एक मानसिक रूप से तैयार कर लें और नीचे दिए जाने वाले पॉइंट्स को ध्यान में रखें
How become a pilot in India -पायलट कैसे बनें
इंडिया में पायलट दो प्रकार से बन सकते हे
- कमरर्सिअल पायलट (Commercial Pilot)
- सस्त्र सेना में पायलट (Pilot in Armed forces like Indian Airfoce etc.)
What is commercial pilot –
- कमरर्सिअल पायलट (Commercial Pilot) वह होता हे जो सिविल एयरलाइन्स जैसे इंडियन एयरलाइन्स, इंडिगो, spicejet इत्यादि के पायलट होते हे।
- इनकी सैलरी बहुत ज्यादा होती हे और होना भी चाहिए
- क्योकि एयरलाइन को एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाने की जिम्मेदारी पायलट की होती हे।
- विमान जिसमे १०० से भी ज्यादा यात्री एक साथ यात्रा करते हे ओर उन सब की जिम्मेदारी पायलट की होती हे ।
Eligibility to become a commercial pilot -पायलट बनने के लिए योग्यता
- आपकी उम्र 17 साल होनी चाहिए
- आप शारीरिक रूप से फिट होना चाहिये और आपकी ऊंचाई कम से काम 162 CM होना चाहिए
- आपकी आई साइड कमजोर नहीं होना चाहिए Colour Blind इत्यादि रोग नहीं हो तो अच्छा है
- कक्षा 12 वी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के साथ काम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ पास होना अनिवार्य हे।
- आपकी इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए
WHAT ARE STEPS TO BECOME A PILOT IN INDIA
STEP – 1
Flying School में प्रवेश प्रक्रिया – B.S.C (Aviation)
- प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) – इस परीक्षा में लिखित परीक्षा होती हे जिसमे physics, chemistry maths, सामान्य ज्ञान और इंलिश से प्रश्न पूछे जाते हे इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य हे।
- Pilot Aptitude Test – एडमिशन के लिए दूसरा पड़ाव Aptitude Test हे इसमें आपको एविएशन और aircraft और मौसम के बारे में प्रश्न पूछे जायँगे।
- शारीरिक और मानसिक परिक्षण (Medical Examination) – DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन ) द्वारा नियुक्त किये गए डॉक्टरों द्वारा कैंडिडेट का शारीरिक और मानसिक परिक्षण किया जायेगा जिसमें भी आपको पास होना अनिवार्य समझें।
- Personal Interview – मेडिकल और प्रवेश परीक्षा के बाद आपक इंटरव्यू होगा जिसके सदस्य DGCA (Directorate general of civil aviation) या स्कूल औथोरिटी से होंगे।
STEP – 2
How to apply for SPL (Student pilot license)
स्टूडेंट पायलट लाइएंसेस के लिए आवेदन करे
फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन होने के बाद आपको SPL (student pilot license) लिए आवेदन करना होता हे ।
जिसको प्राप्त करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा और मौखिक परीक्षा पास करनी होगी जिसका सिलेबस स्कूल में पढ़ाया जायेगा
STEP-3
How to apply PPL (Private pilot license)
प्राइवेट पायलट लाएंसेंस के लिए आवेदन करें
SPL प्राप्त करने के बाद आपको PPL के लिए आवेदन करना होगा
जिसके लिए आपको कुल 60 घंटे की उड़ाने करनी पड़ती हे।
जो कभी इंडिपेंडेंट और कभी अकेले करनी होती हे और एग्जाम पास करने के बाद आपको PPL सर्टिफिकेट मिलेगा
STEP-4
How to apply CPL (Commercial Pilot License)
कमर्शियल पायलट लाएंसेंस के लिए आवेदन करें
PPL मिलने के बाद आपको CPL (Commercial Pilot License) प्राप्त करना होगा
जिसके लिए आपको कुल 250 घंटे की उड़ाने करनी पड़ती हे जिसमे 60 घंटे PPL वाले शामिल हे।
एक बार जब आपको CPL (Commercial Pilot License) मिल जाता हे तब आप कमर्शियल पायलट बन जाते हो
और एक बार आपको CPL मिल जाता हे फिर आप अपनी पसंद से कोई भी कंपनी या एयरलाइन्स पायलट के रूप में चुन सकते हो
Expenditure to become pilot ? – पायलट बनने के लिए कितना खर्चा होता हे
अगर आप पायलट बनना चाहते हो तो आपके पास एक मोटी रकम होना चाहिए क्योकि
पायलट बनने के लिए लगभग 50 लाख तक खर्चा आता हे।
इसके कारण यह हे की आपको कई बार उड़ान की प्रेक्टिव्स और ट्रेनिंग करनी होती हे
how much salary get Commercial Pilot Salary
पायलट की सैलरी
अगर बात करे सैलरी की तो पायलट की सैलरी अच्छी खासी होती हे जो नए पायलट अर्थात फ्रेशर पायलट की सैलरी 10 से 15 लाख होती हे।
जो की एयरलाइन्स ये कंपनी के ऊपर निर्भर करेगी जो सीनियर पायलट होते हे उनका वार्षिक आय लगभग 50 से 90 लाख तक होती हे।
क्योंकि सीनियर पायलट इंटरनॅशनल फ्लाइंग भी करते हे
How to become a pilot in Indian Air Force after 12th?
सशस्त्र सेना में पायलट बनने की प्रक्रिया
इंडियन आर्म्ड फोर्सेज (Indian Armed forces) में पायलट बनने के लिए हम NDA,CDS या सीधा इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन कर सकते हे
आर्म्ड फोर्सेज के जो पायलट होते हे उनकी सेवा देश के लिए होती हे।
उनकी ट्रेनिंग में फ्री में होती हे तो जिनके पास मोटी रकम नहीं हे वो इस विकल्प को चुन सकते हे और पायलट बन सकते हे
why we should become pilot?
सुझाव
अब आप पायलट बनने की प्रकिया मालूम चल गया हे पायलट बनने के लिए आपको रकम तो खर्च करनी पड़ेगी ।
लेकिन वो सब आपको सूत समेत वापस मिल जाएगी।
एक बार जब पायलट बन जाते हो और पायलट बनना गर्व और सम्मान की जॉब हे और एक अच्छा प्रोफेशन तो हे ही।