Rashtriya Indian Military Collage कैसे ज्वाइन करें?
दोस्तों अगर आप/ अपने बच्चो को सेना में अफसर, एक अच्छे लीडर और रक बेहतरीन प्राइमरी शिक्षा चाहते हो तो आपको RIMC (Rashtriya Indian Military Collage) ज्वाइन करना चाहिए जी हाँ (Rashtriya Indian Military Collage) एक ऐसी संसथान हे जहाँ आपको नौकरी की 100 % गारंटी और एक सफल और समझदार नागरिक बनोगे ।RIMC भी नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल की तरह ही हे लेकिन इसमें कम्पटीशन बहुत होता हे ।और इसमें एडमिशन कक्षा 8 वी में होता हे। तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हो की RIMC में कैसे प्रवेश लें (Rashtriya Indian Military Collage कैसे ज्वाइन करें) और क्या होता हे। RIMC (What is RIMC) तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
History Of RIMC
- राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (Rashtriya Indian Military College) संस्थान की स्थापना ब्रिटिश साम्राज्य ने सन 1922 में प्रिंस ऑफ वेल्स, एडवर्ड अष्टम के द्वारा की गयी थी
- इस संसथान का उद्देश्य भारतीय छात्रों (कैडेटों) को रॉयल मिलिट्री अकादमी, सैंडहर्स्ट में प्रविष्टि हेतु प्रिशिक्षण देने हेतु की गयी थी ।
- इस संस्था का उद्घाटन मार्च 1922 में किया था।
- भारतीय स्वतंत्रता के उपरांत, अर्थात सन 1947 के बाद विद्यालय ने अपनी शिक्षा परंपरा जारी रखी, और तब से सिर्फ भारतीय युवाओं को शिक्षा और प्रशिक्षण देकर उन्हें देश की सेवा करने के लिए तैयार किया जाता हे।
RIMC स्कूल की विषेशता
- इस विद्यालय एक समय में लग भग 250 कैडेट्स को शिक्षा प्रदान करता है।
- इसके लिये विद्यार्थियों चुनाव पुरे भारत भर से एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा द्वारा किया जाता हैं।
- यह विद्यालय लगभग 134 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है ।
- जो की एक हरा भरा कैम्पस देहरादून कैण्ट के गढ़ी गांव के निकट स्थित हे ।
- दोस्तों चूँकि इस विद्यालय में प्रवेश पाना इतना सरल नहीं हे क्योकि एक बार में केवल 25 विद्यार्थिओं को चुना जाता हे
- और हर साल सिर्फ दो बार प्रवेश परीक्षाआयोजित की जाती हे ।WHAT IS RIMC ? Click here.
How to get admission in Rashtriya Indian Military Collage (RIMC)
RIMC में प्रवेश के लिए आवेदन साल में दो बार जनबरी/ फरबरी और जुलाई/अगस्त में होता हे जिसमे हर राज्य से केवल एक ही कैंडिट को मेरिट के आधार पर चुना जाता हे और एक बार में लगभग 25 कैंडिट का चुनाव होता हे जो बड़े राज्य हे उनसे कभी कभी दो विद्यार्थियों को चुना जाता हे
-
- आपकी उम्र साढ़े 11 साल से 13 साल के बीच होना चाहिए ।
- आप 7 वी कक्षा पास हो, या कक्षा 7 में पढ़ रहे हो ।
- आप शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए ।
Step to join RIMC ( Rashtriya indian military collage)
-
-
प्रवेश परीक्षा
-
मौखिक परीक्षा
-
मेडिकल परीक्षा
-
1.Written exam for rashtriya indian military collage-प्रवेश परीक्षा
-
- लिखित परीक्षा के तीन भाग होते हे
- जिसमे इंग्लिश, गणितऔर सामान्य ज्ञान बिषय से प्रश्न पूछे जाते हे
- जिसमे इंग्लिश पेपर 125 अंक , गणित पेपर 200 अंक और सामान्य ज्ञान 75 अंक के होते हे इसमें सभी बिषय में कम से कम 50 % न्यूनतम अंक लाना आवशयक हे ।
Note – आवेदन पत्र के साथ आपको और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र की एक सेट RIMC द्वारा भेजी जाएगी जो आपको लिखित परीक्षा के लिए काफी लाभदायक होगा ।
2. Interview for Rashtriya Indian Military Collage (RIMC)- मौखिक परीक्षा (साक्षात्कार )
- जो विद्यार्थी लिखित परीक्षा पास कर लेते हे उन्हें मौखिक परीक्षा के लिए बुलाया जाता हे
- जिसमे विधार्थी का व्यक्तित्व (पर्सनालिटी), संचार कौशल (कम्युनिकेशन स्किल), और बुद्धिमानी (इंटेलीजेंट) का परिक्षण किया जाता हे
- मोखिक परीक्षा में भी आपको कम से कम 50 % अंक पाना आवशयक हे।
3. मेडिकल परीक्षा (Medical exam for RIMC)
- मौखिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार को चुने हुए सैनिक अस्पतालों में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा जिन उम्मीदवारों का स्वास्थ्य ठीक पाया जाएगा केवल उन्हीं को राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में प्रवेश के लिए चुने जाने पर विचार किया जाएगा
- उम्मीदवार को तब तक अंतिम रूप से चयन मेरिट के आधार पर होगा अगर आप मेरिट में आ जाते हो तब सभी चयनित उम्मीदवार को प्रवेश आदि का निर्देश प्राप्ति के 10 दिनों के भीतर दाखिला लेने अनिवार्य होगा
- प्रवेश अधिकार निर्देश आवेदन पत्र में दिए गए ईमेल पर भेजे जाएंगे।
How to apply for RIMC – आवेदन कैसे करें
- आवेदन फॉर्म आप ऑनलाइन भुगतान के द्वारा कर सकते हैं आवेदन पत्र आप RIMC की वेबसाइट www.rimc.gov.in से ऑनलाइन भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं
- आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र की एक सेट के लिए सामान्य जाति के उम्मीदवार रुपए 600 एवं अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार को ₹555 देना होगा
- भुगतान प्राप्त होने के बाद आवेदन पत्र और विवरण पुस्तिका एवं पुराने प्रश्न पत्र स्पीड पोस्ट से आपके पते पर द्वारा भेजें जाते हे । Click here to Apply..
What is the Fee during Training period –स्कूल फीस-
वार्षिक शुल्क सामान्य जाति के लिए रुपए 107500 एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ₹93900 है
जो कि समय समय पर बढ़ सकती है प्रवेश के समय जमानत (Security deposit) के रूप में ₹30000 जमा करने होंगे
यह राशि कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद आपको वापस कर दी जाती हे ।
how much Scholarship will get during training period –छात्रवृति
छात्रों को योग्यता के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है जिसकी कुल राशि 10000 से ₹50000 वार्षिक होती है ।
Frequently asked questions (FAQ) सामन्यान्तः पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न :- हम rashtriya indian military collage में कैसे एडमिशन ले सकते हे ? How can I get admission in Rimc?
उत्तर :- RIMC में एडमिशन लेने के लिए हमें लिखित परीक्षा, मौखिक परीक्षा और इंटरव्यू पास करना होता हे उअके बाद मेरिट में नाम आता हे तब आपको RIMC ज्वाइन कर सकते हे
प्रश्न :- क्या हम 12 वी के बाद RIMC ज्वाइन कर सकते हे? Can I join Rimc after12th?
उत्तर :- नहीं, लेकिन आप NDA ज्वाइन कर सकते हो
प्रश्न :- कैसे हम RIMC एग्जाम पास करें ? How do you pass the Rimc entrance exam? Tips For RIMC
उत्तर: किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए सवसे पहले हमारे अंदर तीब्र इच्छा होने चाहिए उसके बाद निम्न TIPS को फॉलो करना चाहिए
5 Tips for rashtriya indian military college written exam
- हमें पिछले एग्जाम के पेपर हल करना चाहिए
- सिलेबस के हिसाब से सभी टॉपिक का अच्छी तरह बार बार दोहराना चाहिए
- शार्ट ट्रिक के नोट बनाना चाहिए
- हमें खुद पर पूरा भरोसा होना चाहिए
- सामान्य ज्ञान पाठ्क्रम के अनुसार पढ़ना हे
प्रश्न :- हमें RIMC आवेदन कहा भेजना होता हे ? Where do I submit my Rimc form?
उत्तर :- आवेदन फॉर्म की दो प्रतिया भरकर और सभी जरुरी दस्तावेज जैसे मूलनिवासी, फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, अनुसूचित जति , अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो ), प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर आदि तैयार करके
उसे अपने अपने राज्य सरकार को भेजें (अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देंखे)
प्रश्न :- Rashtriya Indian Military College स्कूल की फीस कितनी होती हे ? RIMC school fee?
उत्तर:- RIMC स्कूल फीस वार्षिक शुल्क सामान्य जाति के लिए रुपए 107500 एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ₹93900 है जो कि समय समय पर बढ़ सकती है प्रवेश के समय जमानत (Security deposite) के रूप में ₹30000 जमा करने होंगे यह राशि कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद आपको वापस कर दी जाती हे
प्रश्न :- RIMC में कितनी VACANCY होती हे ? rimc state wise seats
उत्तर :- RIMC में पुरे भारत से हर राज्य से केवल 01 विधार्थी को चुना जाता हे
जो बड़े राज्य हे उनसे कभी कभी दो या तीन विद्यार्थियों को चुना जाता हे
प्रश्न :- RIMC एडमिशन फॉर्म कहा मिलता हे ? RIMC admission form 2021
उत्तर :- आवेदन पत्र आप RIMC की वेबसाइट www.rimc.gov.in से ऑनलाइन भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं आवेदन पत्र और विवरण पुस्तिका एवं पुराने प्रश्न पत्र स्पीड पोस्ट से आपके पते पर भेजे जाएंगे
प्रश्न :-क्या 11 वी कक्षा में RIMC में एडमिशन ले सकते हे ? RIMC admission for class 11
उत्तर :- नहीं, मगर आप NDA के लिए आवेदन कर सकते हे
प्रश्न : -RIMC लिखित परीक्षा के लिए पुराने पेपर कहा से मिलते हे ? rimc sample papers
उत्तर :- RIMC की वेबसाइट www.rimc.gov.in से ऑनलाइन भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं
प्रश्न :- Rashtriya Indian Military College स्कूल कहा पर हे ? RIMC school list in india
उत्तर :- यह विद्यालय लगभग 134 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है । जो की एक हरा भरा कैम्पस देहरादून कैण्ट के गढ़ी गांव के निकट स्थित हे ।
धन्यबाद दोस्तों इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए और आशा करता हूँ कि आपको अधिकतम जानकारी मिल गयी हे और आप अपने सुझाव और टिप्पणी कम्मेंट बॉक्स में दे सकते हे धन्यबाद !
Nice
Nice
Phir NDA ke liye kya Krna hota h sir
7th class student can join
Thank u
Can we take admission in 7 th class also
Very nice
thank u Vansh